Ajmer 30 सितम्बर तक बैंकों में जमा कराने होंगे दो हजार के नोट

कई जगह लगी हैं दान पेटियां
अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दरगाह कमेटी सहित अंजुमन ने की जगह दान पेटियां लगा रखी हैं। इसके अलावा तीर्थराज पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर सहित जिले में देवस्थान विभाग और सामाजिक संस्थानों के मंदिरों में दान पेटियां लगी हैं। इनमें दानदाताओं की ओर से नकद राशि दान-भेंट स्वरूप डाली जाती है। 30 सितम्बर तक दो हजार रुपए के नोट बैंक में जमा अथवा परिवर्तन कराने की तिथि नियत है। इसके बाद दो हजार रुपए के नोट बैंकों में भी नहीं बदले जाएंगे। महिलाएं अक्सर जमा पूंजी रखती हैं। बच्चों की गुल्लक में नकदी पड़ी रहती है। अक्सर बच्चों के जन्मदिन जैसे मौकों पर रिश्तेदारों की ओर से दिए जाने वाले नोट गुल्लक में डाल दिए जाते हैं।
बैंक स्टेटमेंट का लिंक भेज ठगे साढ़े 22 हजार रुपए
पतंजलि स्टोर संचालक को ठग ने ग्राहक बनकर मैसेज के जरिए उत्पाद खरीदने का झांसा देकर बैंक स्टेटमेंट का लिंक भेजकर साढ़े 22 हजार रुपए की ऑनलाइन चपत लगा दी। मामले में पीड़ित ने टोल-फ्री साइबर क्राइम सैल नम्बर 1930 पर शिकायत देने के बाद गंज थाने में शिकायत दी। पुष्कर रोड जोगराज नगर निवासी अभिषेक ने बताया कि घर में ही पतंजलि स्टोर संचालित करने वाली उसकी माता रजनी शर्मा को 10 सितम्बर सुबह कॉलर ने नियमित ग्राहक बताकर उत्पाद खरीदने की बात कहते हुए ऑनलाइन भुगतान का बैंक स्टेटमेंट का मैसेज भेजा। कॉलर के भेजे लिंक को क्लिक करते ही बैंक खाते से 22 हजार 500 रुपए की निकासी हो गई। उसने गलती से बैंक खाते में रकम ट्रांसफर होने के बात कही।