Aapka Rajasthan

Ajmer आवास का सपना पूरा नहीं कर पा रहे जिम्मेदार विभाग

 
Ajmer आवास का सपना पूरा नहीं कर पा रहे जिम्मेदार विभाग
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित आवासीय योजना पृथ्वीराज नगर 16 साल से धरातल पर नहीं उतर सकी हैं। सडक़-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं जुटाई जा सकी हैं। योजना के गति पकड़ने में फांस भूमि के बदले भूमि मामले में 45 काश्तकारों का हाईकोर्ट चले जाना है। विवाद तब और गहरा गया जब क्षेत्र के कुछ भूखंडों का नियमन कर दिया गया। इससे भू-स्वामियों में नाराजगी बढने का एक और कारण कि निर्धारित अवधि में म़ुआवजा न्यायालय में नहीं जमा कराया गया। भूस्वामी के जमीन का निर्धारित प्रतिशत की भूमि देने या उसका मुआवजा दिया जाना था, लेकिन इसमें भी कथित रूप से भेदभाव किया गया वहीं इस संबंध में एडीए अधिकारियों का कहना है कि पेयजल टंकी का निर्माण तेजी से चल रहा है। अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य भी प्रगति पर हैं। पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। ग्रेवल सड़क पर डामरीकरण होना है। विद्युत आपूर्ति के ग्रिड स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं।

विद्युत आपूर्ति की तैयारी

33 केवी जीएसएस डिस्कॉम ने लगाया

6.28 करोड़ रुपए जीएसएस की लागत

योजनाओं पर एक नजर

पृथ्वीराज नगर योजना : वर्ष - 2007, भूखंड - 2705 : सीवरेज व पाइप लाइन का कार्य शेष है, टंकी निर्माण जारी, 60 फीसदी खातेदारों को भूमि के बदले भूमि दी, 40 फीसदी को मुआवजे का इंतजार।

विजयाराजे नगर योजना : वर्ष - 2018, भूखंड - 536 : पानी व सड़क के कार्य जारी

डीडीपुरम योजना : वर्ष 2015, भूखंड प्रथम चरण 3553, द्वितीय चरण 1759. : आधारभूत सुविधाएं शुरू होनी हैं।