Ajmer चौरसियावास तालाब के घाटों का जीर्णोद्धार कार्य शुरू, बनेगा भूदृश्य

फॉयसागर झील-आनासागर की तर्ज पर चौरसियावास तालाब की पाल को विकसित किया जा रहा है। यहां पर्यटक और शहरवासी सैर-सपाटा कर सकेंगे। खान-पान के लिए कियोस्क, व्यायाम के लिए जिम की व्यवस्था होगी। घाट भी तैयार होगा। तालाब किनारे एक हिस्से में पोडियम बनाया जाएगा। इसे लघु मंच के रूप में समारोह या कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा। हरी घास, पुष्पीय पौधे, आकर्षक लाइट लगाई जाएंगी। म्यूजिक-साउंड सिस्टम भी होगा। नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार के निर्देशन में तकनीकी प्रभारी ओमप्रकाश साहू और टीम सौंदर्यीकरण कार्य कर रही है। करीब छह महीने में काम पूरा होगा। इसके बाद इसका विधिवत लोकार्पण किया जाएगा।
250 मीटर का होगा पाथवे
हरियाली के लिए खूबसूरत छायादार-फलदार पौधे
प्राकृतिक दृश्य आधारित लैंड स्केपिंग
बैठने के लिए पत्थरों की बैंच
दोपहिया वाहन पार्किंग स्टैंड
तालाब के घाटों पर लगेंगी टाइल्स-पत्थर