Aapka Rajasthan

Ajmer पुष्कर के पुराने रंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर में रामानुज महोत्सव का समापन

 
Ajmer पुष्कर के पुराने रंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर में रामानुज महोत्सव का समापन

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  रंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर में चल रहे रामानुज स्वामी के दस दिवसीय महोत्सव के आखिरी दिन रविवार रात भगवान वेणुगोपाल के साथ श्रीदेवी व भूदेवी के दर्शन करते रामानुज स्वामी उल्टे पांव चले। इसी के साथ महोत्सव का समापन हो गया। रविवार रात स्वर्णाभूषणों व पुष्पमालाओं से सुसज्जित भगवान वेणुगोपाल, श्रीदेवी व भूदेवी के विग्रह स्वर्ण से बने मंगलगिरी पर विराजमान कराए गए। बैण्डबाजों के साथ दोनों की सवारियां कस्बे के मुख्य बाजार से निकाली गईं।

इसमें रामानुज स्वामी के विग्रह की सवारी को कंधे पर उठाए भक्त भगवान वेणुगोपाल के साथ श्रीदेवी व भूदेवी के दर्शन करते उल्टे पांव चले। पुष्कर में पहली बार मनाए गए इस अनूठे महोत्सव में कस्बेवासियों को जगह-जगह प्रसाद अर्पित कर सवारियों का बहुमान पूजा अर्चना की। दोनों सवारियां वराह घाट चौक, बद्री घाट, खंडेलवाल धर्मशाला से मंदिर तक पहुंची तथा प्रसाद वितरित किया गया। महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 10 बजे रामानुजाचार्य का तिरुमंजन किया गया तथा रोजाना रात्रि साढ़े 7 बजे सवारी निकाली गई।