Ajmer अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने पर रेलवे ने जताई असमर्थता
Feb 7, 2025, 13:40 IST

ऊंचाई बढ़ाना संभव नहीं
बैठक उसमें बड़गांव के रास्ते पर भुजा निकालने की सहमति बनी लेकिन अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर सहमति नहीं बन सकी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के नियमों के अनुसार अंडरपास की ऊंचाई अधिकतम 2.5 मीटर हो सकती है। इसी फर्मे में ब्लॉक तैयार किए गए हैं।
एंबुलेंस 108 निकल जाए
ग्रामीणों का कहना रहा कि अंडरपास से 108 एंबुलेंस निकल जाने जितनी ऊंचाई होनी थी इस पर आदर्श नगर थाने पर खड़ी 108 एंबुलेंस की ऊंचाई नापी गई। तब यह स्पष्ट हुआ कि एंबुलेंस नहीं निकल सकती। इसमें करीब एक फुट ऊंचाई की ओर जरुरत बताई गई।