Aapka Rajasthan

Ajmer अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने पर रेलवे ने जताई असमर्थता

 
Ajmer अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने पर रेलवे ने जताई असमर्थता
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  बड़गांव रेलवे फाटक के पास बन रहे अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने व पास में से एक अन्य भुजा गांव की ओर निकाले जाने के मुद्दे पर बड़गांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने एडीएम सिटी गजेन्द्र सिंह राठौड़ से चर्चा की। ग्रामीणों की मांगों के संबंध में एडीएम राठौड़ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बड़गांव रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे अंडर पास (आरयूबी) की गांव की ओर एक अतिरिक्त भुजा बनवाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर राठौड़ से आरयूबी के लिए बनाए गए ब्लॉक की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की। चर्चा में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बड़गांव के रास्ते पर गांव की एक और भुजा निकाल दी जाएगी।

ऊंचाई बढ़ाना संभव नहीं

बैठक उसमें बड़गांव के रास्ते पर भुजा निकालने की सहमति बनी लेकिन अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर सहमति नहीं बन सकी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के नियमों के अनुसार अंडरपास की ऊंचाई अधिकतम 2.5 मीटर हो सकती है। इसी फर्मे में ब्लॉक तैयार किए गए हैं।

एंबुलेंस 108 निकल जाए

ग्रामीणों का कहना रहा कि अंडरपास से 108 एंबुलेंस निकल जाने जितनी ऊंचाई होनी थी इस पर आदर्श नगर थाने पर खड़ी 108 एंबुलेंस की ऊंचाई नापी गई। तब यह स्पष्ट हुआ कि एंबुलेंस नहीं निकल सकती। इसमें करीब एक फुट ऊंचाई की ओर जरुरत बताई गई।