Aapka Rajasthan

Ajmer रेलवे इंस्टीट्यूट में जुआ हेलेन के मामले में रेलवे प्रशासन ने बिल्डिंग को किया सीज

 
Ajmer रेलवे इंस्टीट्यूट में जुआ हेलेन के मामले में रेलवे प्रशासन ने बिल्डिंग को किया सीज
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर रेल कारखाना प्रशासन ने सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में जुआ खेलने की घटना सामने आने के बाद इंस्टीट्यूट को सीज करते हुए मौजूदा निर्वाचित कार्यकारिणी को निलंबित कर दिया है। साथ ही इंस्टीट्यूट में संचालित सभी गतिविधियों पर रोक लगाते हुए तदर्थ समिति गठित कर दी है। मुख्य कारखाना प्रशासन पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद गिरफ्तार हुए रेल कर्मचारियों के विरुद्ध कर्मचारी रेल आचरण नियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई भी करेगा ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो।

यह था मामला, 34 को दबोचा, 4 लाख बरामद

अजमेर के मार्टिंडल ब्रिज के पास सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में रविवार देर शाम जुआ खेलते अलवर गेट पुलिस टीम ने इंस्टीट्यूट के क्लब सचिव सहित 34 लोगों को धर दबोचा। पुलिस को मौके से 4 लाख 170 रुपए कैश भी मिला।पता चला कि क्लब सचिव जुआ खिलाने के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए लेता था। रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में जुए की शिकायत मिली थी। सूचना पक्की थी, इसलिए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। इनको किया गया था गिरफ्तार सचिव हेमंत कुमार, दौलत राम, पन्नालाल, हीरालाल, रेवामल, हीरालाल, नरेश कुमार, सुखविंदर, ओम प्रकाश, नानिक बच्चानी, अमर कुमार, सुनील गुप्ता, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र, किशन, राजेंद्र शर्मा, कमल चंदानी, राहुल, दिनेश कुमार, किशन लाल, संजय शर्मा, राजेंद्र सिंह, हनुमान प्रसाद, अमर, कमल सिंह, मुन्नालाल, कमलेश, गजबीर, जयसिंह, मंगलचंद, राजू, प्रकाश, नानकराम और शीतल चंद शामिल थे।