Aapka Rajasthan

PTI-लाइब्रेरियन एग्जाम: आवेदन में बदलाव के लिए आज अंतिम मौका, जानिए कबतक होगी परीक्षा ?

 
PTI-लाइब्रेरियन एग्जाम: आवेदन में बदलाव के लिए आज अंतिम मौका, जानिए कबतक होगी परीक्षा ? 

अजमेर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष (संस्कृत महाविद्यालय शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 4 से 6 मई 2025 तक प्रस्तावित है। अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग आदि में सुधार आज यानि 13 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन कर सकते हैं। इस दौरान आवेदन पत्र वापस लेने का अवसर भी दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ऑनलाइन सुधार के लिए शुल्क एवं प्रक्रिया
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑनलाइन सुधार का अवसर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए है। सुधार परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में पात्रता शर्तों के अनुसार ही मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्ववत रहेंगी। ऑफलाइन सुधार स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
सुधार चाहने वाले अभ्यर्थियों को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर सिटीजन एप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकता है।

अहर्ताविहीन अभ्यर्थी भी वापस ले सकेंगे आवेदन
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता या अनुभव न होने के बावजूद ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत कार्रवाई की जा सकती है तथा उन्हें आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित किया जा सकता है।अतः ऐसे अभ्यर्थी भी उक्त अवधि में अपना ऑनलाइन आवेदन वापस ले सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा के सामने माई रिक्रूटमेंट सेक्शन में उपलब्ध विड्रॉ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन वापस लिया जा सकता है।