Ajmer गोचर भूमि पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण का आरोप, किया प्रदर्शन

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर गोचर भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीण लामबंद होकर गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रदर्शन किया, बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गोचर भूमि बचाने की गुहार लगाई। रूपनगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव जाजोता के ग्रामीण गुरुवार को कलक्ट्रेट के सामने जमा हो गए। उन्होंने बताया कि गांव में बस स्टैंड के पास ही सार्वजनिक नाडी के पास गोचर भूमि (चरागाह) भी अब सुरक्षित नहीं है।
गांव में कुछ लोगों ने अतिक्रमण करने के साथ ही नाडी का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया है, जिससे बारिश का पानी भी नहीं पहुंचा है। गोचर भूमि में अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त चरागाह भूमि पर मॉडल तालाब के लिए भी समय-समय पर मनरेगा के तहत कार्य हुए हैं, जिनका सरकारी रिकॉर्ड भी उपलब्ध है। नाडी, मॉडल तालाब के पास श्मशान भी स्थित है, ऐसे में धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। वहीं अतिक्रमियों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं। ग्रामीणों ने अवैध निर्माण हटाने की मांग की है। दूसरे पक्ष ने भी निर्माण हटाने की मांग उठाई : उधर, जाजोता के दूसरे पक्ष के लोग भी अजमेर कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने गोचर एवं चरागाह भूमि से कच्चे एवं पक्के निर्माण हटाने की मांग की। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित को ज्ञापन देकर बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि दो खसरा नम्बर में कच्चे, पक्के निर्माण कर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे पहले उन्होंने उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा।