Ajmer किसानों से वसूला जा रहा प्रीमियम, नहीं मिल रहा क्लेम
उन्होंने कहा कि मूंग की फसल 50-60 दिन में तैयार हो जाती है? यह फसल संवेदनशील होने से गर्मी के ताप को सहन नहीं कर पाती है। कमोबेश यही स्थिति अन्य फसलों की भी है। फसल पकते समय बरसात से फसलों को नुक़सान हुआ है, लेकिन बीमा व मुआवजा के लिए सरकार किसानों के साथ नहीं है। अजमेर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि खुले में होने के कारण खेती सबसे अधिक जोखिम का काम है। इसको देखते हुए ही किसानों की आय की सुनिश्चितता के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रभाव में आई, लेकिन क्रियान्वयन सही नहीं होने से किसानों से बीमा राशि वसूली जाती है, लेकिन क्लेम नहीं दिया जाता।
बोराज व आशापुरा नगर में सड़कों का किया लोकार्पण
ग्राम बोराज एवं वार्ड 80 के अंतर्गत आशापुरा नगर में सोमवार को सीसी सड़कों का लोकार्पण किया गया। आशापुरा नगर में सीसी सड़क निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से राशि 85 लाख रुपए स्वीकृत की गई है। लोकार्पण के बाद विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से उनकी अनुशंसा पर किया जा रहा है। इस दौरान पार्षद धर्मेंद्र सिंह चौहान, दिव्य प्रकाश पंडित, भवानी सिंह, हिम्मत सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं ग्राम बोराज में पीपली चौक में त्रिलोक के घर से प्रकाश के घर तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। यहां सानिवि की ओर से 8 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण किया गया है। इस दौरान पंस सदस्य गुलाबसिंह रावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य शमशेर सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह, वार्ड पंच विवेक सिंह मौजूद रहे।