Aapka Rajasthan

Ajmer में पुलिस नाकाबंदी में युवक से 3.49 लाख रुपए जब्त, केस दर्ज

 
Ajmer में पुलिस नाकाबंदी में युवक से 3.49 लाख रुपए जब्त, केस दर्ज 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  लोकसभा चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता की पालना के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने युवक को 3.49 लाख रुपए की नगदी अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस ने राशि और स्कूटी को भी जब्त किया है। जानकारी अनुसार क्लॉक टावर थाने के सीआई दिनेश कुमार, एएसआई रामबाबू, राजेश कुमार, हैडकांस्टेबल रतन सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र, राहुल, जगमाल और एफएसटी टीम नं. 2 के प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र, कॉन्स्टेबल प्रकाश, अजय व सुमन ने मंगलवार को एसपीसीजीसीए चौराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी।

पुलिस टीम ने स्कूटी पर सवार होकर जा रहे अजयपाल नगर गली नं. 9 धोलाभाटा निवासी कुन्दन (36) पुत्र प्रेम कुमार को संदिग्ध मानते हुए रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3 लाख 49 हजार 100 रुपए बरामद हुए। इस राशि के संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था। ऐसे में उक्त नगदी व स्कूटी जब्त कर ली। युवक से इस राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है।