Aapka Rajasthan

Ajmer जिला कलक्टर के चैंबर के बाहर पुलिस और लोगों में धक्का-मुक्की

 
Ajmer जिला कलक्टर के चैंबर के बाहर पुलिस और लोगों में धक्का-मुक्की
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अढ़ाई दिन के झौंपड़े में आचार्य सुनील सागर के भ्रमण के बाद अंजुमन सचिव सरवर चिश्ती के आपत्तिजनक बयान को लेकर सकल दिगम्बर जैन समाज व अन्य संगठनों ने सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। कलक्टर के चैंबर में प्रवेश को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए केवल 10 लोगों को ही अंदर जाने दिया। सकल जैन समाज ने ज्ञापन में बताया कि अढ़ाई दिन का झौंपड़ा भारतीय पुरातत्व विभाग की संरक्षक सूची में शामिल है। असामाजिक तत्व अवांछनीय गतिविधियों के तहत मूर्तियों एवं चिह्नों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। आचार्य सुनील सागर पर कई लोगों ने बगैर कपड़े प्रवेश पर आपत्ति जताई थी। जैन संतों के दिगम्बर वेश पर सवाल उठाना जैन और सनातन धर्म का अनादर है। ज्ञापन में बताया कि सोशल मीडिया पर अंजुमन सचिव सरवर चिश्ती ने अभद्र, अमर्यादित, अशोभनीय एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिहाज से टिप्पणी की है। पहले भी वह सौहार्द बिगाड़ने के क्रम में अनर्गल भाषण एवं टिप्पणियां दे चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप पाटनी, विनीत जैन, सुनीलदत्त जैन, प्रशांत यादव, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, विश्व हिंदू परिषद के शशिप्रकाश इंदौरिया, पार्षद रूबी जैन, धर्मेश जैन आदि मौजूद रहे।

परकोटे का हो जीर्णोद्धार

ज्ञापन में प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और परकोटे के जीर्णोद्धार सहित आस-पास अतिक्रमण करने वालों को हटाने की मांग की। साथ ही पुरानी संस्कृत पाठशाला और मंदिर के स्वरूप की पुख्ता सुरक्षा, सांस्कृतिक धरोहर में नमाज और अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने और जैन संतों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले अंजुमन सचिव पर विधिक कार्रवाई की मांग की गई।

नागणेच्या सेना के पदाधिकारियों ने जैन संतों के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपा। प्रदेश संयोजक दिलीप सिंह गौड़ ने कहा कि अंजुमन सचिव सरवर चिश्ती ने अभद्र टिप्पणी की है। हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष सज्जन सिंह राठौड, लेखराज सिंह राठौड़, कैलाश सिंह भाटी, पृथ्वी सिंह आदि मौजूद रहे। इस दौरान विहिप के महानगर मंत्री संजय तिवारी, महानगर प्रचार प्रमुख तरुण मेहरा, महानगर मंत्री संजय तिवारी, बजरंग दल प्रमुख दीपक काकाणी, राजवेंद्र, सज्जन, अंशुल, मनीष, जगदीश, विमल आदि मौजूद रहे।