Aapka Rajasthan

Ajmer शहर में खुले मैनहोल, कूड़े-कचरे और गंदगी के बीच से गुजरते लोग

 
Ajmer शहर में खुले मैनहोल, कूड़े-कचरे और गंदगी के बीच से गुजरते लोग
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर नगर निगम ने इस माह के अंत तक शहर के सभी छोटे नालों की सफाई का एक्शन प्लान बनाया है लेकिन कई जगह साफ-सफाई का अब भी इंतजार है। कहीं नाले से निकाली गाद, कीचड़ व अन्य कचरा नालों के किनारों पर सड़क पर ही इकट्ठा कर दिया गया है। जहां से नियमित तौर पर उठाया नहीं जा रहा। जिससे मौके पर ही फैल रहा है। वहीं कई मेनहोल के ढक्कन खुले पड़े हैं। एक माह बाद बारिश शुरू हो जाएगी। समय रहते कचरा नहीं उठाने से बारिश के पानी में बहकर फिर से नाले में भर जाएगा। शहर के भोपों का बाड़ा, जयपुर रोड मीरशाह अली कॉलोनी में मुय मार्ग पर कई दिनों से पड़े कचरे को बुधवार को उठाया गया।

आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी ने किया निरीक्षण : नगर निगम आयुक्त देशलदान चारण व स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप भंभानी ने सर्किल एक, छह व ग्यारह के वार्डों में नालों एवं सामान्य सफाई कार्य का निरीक्षण किया। दाहरसेन स्मारक, राधा विहार कॉलोनी, आजाद नगर कोटडा, रीजनल कॉलेज चौराहा, बिहारीगंज से मनुहार गार्डन, आदर्श नगर अंध विद्यालय से सेटेलाईट अस्पताल, माखुपुरा महिला आई.टी.आई के पास. लाली बाई का नाला बलदेव नगर पंचशील सी ब्लॉक, अलखनंदा कॉलोनी में नालों की सफाई माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम ने 40 प्रतिशत नालों की सफाई पूर्ण करने का दावा किया है।

मंदिर के बाहर भी गंदगी : पार्षद नरेन्द्र तुनवाल ने बताया कि जवाहर नगर सर्वोदय कॉलोनी जैन मंदिर के पास नाले की सफाई के लिए हटाए गए फेरोकवर अब तक नहीं लगाए गए हैं।