Aapka Rajasthan

Ajmer खूब खिले स्नेह के फूल, लोगों ने ली मतदान की शपथ

 
Ajmer खूब खिले स्नेह के फूल, लोगों ने ली मतदान की  शपथ
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर आरपीएससी के सामने स्थित शिव मंदिर पर सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। संरक्षक राधेश्याम गहलोत ने बताया कि इस कार्यक्रम में मतदान की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में करण, मोहन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद माथुर, मदन सिंह पंवार, रामसिंह रावत, अर्जुन सिंह, राधेश्याम गहलोत, भंवर सिंह राजावत, शिवशंकर कच्छावा आदि मौजूद रहे।

सीनियर सिटीजन सोसायटी समूह संख्या- 13 का दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम और मासिक सभा का आयोजन गुरुवार को हुआ। संरक्षक सुरेश अग्रवाल एवं सेवाराम चौहान अध्यक्ष रहे। संयोजक विजय कुमार गर्ग ने ओम का उच्चारण ताली वादन कराया। सुरेश झाला ने रिपोर्ट पेश की। छाया गर्ग ने गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय जाप किया। राधिका अग्रवाल, सरोज मीणा, मनु कंवर, गीता शर्मा, शकुंतला देवी शर्मा, प्रेमलता शर्मा, रेखा गुप्ता, स्नेहलता गौड़ ने गीत, भजन, एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य पेश किए। कुर्सी रेस सहित अन्य कार्यक्रम हुए।

नाहरपुरा. राजगढ़ मसानिया भैरवधाम पर दीपोत्सव मनाया गया। धाम के मुख्य उपासक चंपालाल ने मंदिर परिसर में बाबा भैरव, मां कालका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ की पूजा अर्चना की। प्रवक्ता अविनाश सैन ने बताया कि मुख्य उपासक चंपालाल के सानिध्य में दिवाली महोत्सव मनाया गया। धाम पर अन्नकूट प्रसाद के वितरण के साथ महोत्सव का समापन किया गया। इस दौरान रामगंज अजमेर के कंजर बस्ती समाज सुधार नवयुवक मंडल के तत्वावधान में नशा मुक्ति पोस्टर का विमोचन भी करवाया गया। धाम पर व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, रमेश चंद, राहुल सैन, ताराचंद सैन, कपिल कुमार, मुकेश कुमार, कमल किशोर, कैलाश चंद आदि मौजूद रहे।