Aapka Rajasthan

Ajmer ब्यावर में रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ अभियान के तहत लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन

 
Ajmer ब्यावर में रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ अभियान के तहत लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर ब्यावर में राजस्थान रोडवेज के समय के संयुक्त मोर्चा की ओर से चलाए जा रहे रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ के प्रदेश व्यापी आंदोलन के सातवें चरण के तहत सोमवार को ढोल बजाओ सरकार बचाओ प्रदर्शन किया गया। अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सातवें चरण के तहत ब्यावर रोडवेज परिसर में राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि 1997 से चालक परिचालक का अधिश्रम तथा गाड़ी बता बकाया चल रहा है, वही 11 माह से सेवा निवृत परिलाभ भी सेवा निवृत कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। राठौड़ ने सरकार से जल्द ही जनता के हितार्थ 2500 नई बसें रोडवेज के लिए खरीदी जाएं और 11हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की जाए। साथ ही हर माह के पहले कार्य दिवस पर वेतन पेंशन, सेवा निवृत परिलाभ दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान विजय सिंह राठौड़, संपत राज जांगिड़, टी सी गोयल, वी के शर्मा, वीर विक्रम सिंह, गणपत लाल जांगिड़, हिमताराम, अमरचंद कुमावत, नारायण सिंह, लालचंद, प्रेम सिंह, बुद्धाराम भाटी, वासुदेव पारीक, लक्ष्मी नारायण, गोपाल सिंह, भंवरलाल, कृष्ण गोपाल तथा ओम प्रकाश शर्मा आदि शामिल रहे।

अजमेर में आज इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद

आवश्यक रखरखाव के कारण मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। कईं क्षेत्रों में 2 घंटे बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है तो कईं क्षेत्रों में 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। टाटा पावर अजमेर के जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ये यह जानकारी दी। सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक माधव सर्किल, राम कृष्णा मिशन , राधागोविन्द धाम , ब्लाइंड स्कूल, संत कवर राम सर्किल, नियर सेटेलाइट हॉस्पिटल, लाली बाई मंदिर , आदर्श नगर , आदर्श नगर गार्डन , ओल्ड जे एन ऑफिस, शालीमार कॉलोनी , नसीराबाद रोड, नई केसरी कॉलोनी , MRF शोरूम, आदर्श नगर गेट और आस पास का क्षेत्र

सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक खानपुरा एग्रीकल्चर क्षेत्र और आस पास का क्षेत्र

दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक कार्डियोलॉजी , रेजिडेंट क्वार्टर्स और आस पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।