Ajmer पानी की समस्या को लेकर लोगों ने JEN को घेरा, किया जमकर प्रदर्शन

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के गुलाब बाड़ी निवासी मंगलवार को जलदाय विभाग पर पहुंचे और प्रदर्शन कर विभाग के JEN का घेराव किया। क्षेत्रवासियों ने घेराव कर पानी की समस्या को जल्द दूर करने की मांग रखी है। इस दौरान कांग्रेस नेता हेमंत भाटी, द्रौपदी कोली सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। लंबे समय से हो रही पानी की समस्या को लेकर गुलाब बाड़ी बैरवा बस्ती और मिस्त्री मोहल्ला के निवासी कांग्रेस नेता हेमंत भाटी, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोहली के नेतृत्व में जलदाय विभाग पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद विभाग के अधिकारी का घेराव कर अपनी समस्या को उनके सामने रखा।
कांग्रेस नेता हेमंत भाटी ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। क्षेत्रवासी कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी सप्लाई होने के दौरान प्रेशर कम रहता है। इसके साथ ही टाइम पर पानी की सप्लाई नहीं दी जाती है। विभाग को फोन कर शिकायत भी करते हैं तो फोन कोई रिसीव नहीं करता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा में अनिता भदेल 20 साल से विधायक हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी क्षेत्र के लोगों की समस्या दूर नहीं हुई है।
आमरण अनशन पर बैठे धोखाधड़ी से आहत किसान
अजमेर स्थित दुकान पर चना-सरसों की खरीद को लेकर धोखाधड़ी व ठगी से आहत किसानों ने अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई है और करोड़ों रुपए धोखाधड़ी करने के आरोप में दी गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। न ही उनको पैसे मिले न भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में अब जब तक भुगतान नहीं मिलेगा, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। इस दौरान किसानों ने दुकान को ताला लगा दिया।