Ajmer शहर में अब से लोगों को टोल फ्री नंबर '112' पर मिलेगी पुलिस की आपातकालीन सहायता
Aug 29, 2023, 12:00 IST

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर इमरजेंसी रेस्पॉंस सपोर्ट सिस्टम(ईआरएसएस) को दो पुलिस वाहन सुबह पुलिस महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) लता मनोजकुमार और एसपी चूनाराम जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में ईआरएसएस की सेवा को टोल फ्री नम्बर 112 डायल कर ले सकेगा। यह नम्बर भी जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम से संचालित होगा। सुबह रिजर्व पुलिस लाइन में आईजी लता मनोज कुमार ने ईआरएसएस के लिए मिले 2 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अजमेर जिले में तैनात किया। आईजी लता मनोज कुमार ने बताया कि ईआरएसएस में तैनात पुलिस वाहन की मदद 112 डायल करके ली जा सकेगी।
ऐसे हालात में मिलेगी सहायता
सुविधा का फायदा आग लगने, दुर्घटना होने या फिर बीमारी के दौरान तुरन्त सहायता के लिए लिया जा सकेगा। ईआरएसएस वैन पुलिस कन्ट्रोल रूम में डायल 112 से संचालित होगी। पुलिस कन्ट्रोल रूम के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंचकर मदद करेगी। कार्यक्रम में एएसपी (ग्रामीण) वैभव शर्मा, एएसपी राजेश मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
क्या है डायल 112 योजना
केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए डेडिकेटेड इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम(ईआरएसएस) प्रोग्राम तैयार किया है। ईआरएसएस में आने वाली कॉल को पुलिस मॉनिटर करेगी। प्रदेश में कॉल ट्रैकर और कॉल मॉनिटर करने के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इससे ट्रेंड कॉल ट्रैकर इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के समय तत्काल काम सकेंगे।