Ajmer में पारदी गिरोह सक्रिय, संदिग्धों पर पुलिस रख रही नजर
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में पारदी गैंग के कुछ संदिग्धों के फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। जिला पुलिस कप्तान ने सभी थाना अधिकारियों को अलर्ट रहने और गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं।दरअसल, पिछले कुछ महीनो से पारदी गैंग अजमेर में सक्रिय है। 2 महीने पूर्व क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में गुजरात के एडिशनल डीजीपी के बड़े भाई के घर चोरी की वारदात सामने आई थी। चोरों ने घर से 22 लाख के जेवरात समेत 9 लाख की नगदी चुराई थी। मामले में पीड़ित ने क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस के द्वारा एफएसएल और डॉग स्क्वॉड के जरिए सबूत जुटाए गए थे।
इस दौरान पुलिस की जांच में सामने आया की चोरी की वारदात पारदी गैंग के गुर्गों के द्वारा की गई है। पुलिस गैंग के कुछ सदस्यों के पीछे सीकर तक गई थी। हालांकि गैंग के सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस अभी भी बदमाशों की तलाश में जुटी है।मंगलवार को पुलिस के पास कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। फुटेज क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के है। जिसमें 6 बदमाश रात में रेकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहां जा रहा है कि यह सभी बदमाश पारदी गैंग के सदस्य हैं। फुटेज सामने आने के बाद अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई के द्वारा सभी थाना अधिकारियों को अलर्ट रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने मामले में बताया कि कुछ संदिग्ध युवकों के फुटेज सामने आए हैं। थाना अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। युवक कौनसी गैंग के हैं इसकी जांच जारी है।इसके साथ पब्लिक से भी अपील है कि अगर कोई भी संदिग्ध युवक आसपास क्षेत्र में दिखाई दे तो संबंधित थाना पुलिस को इसकी सूचना दी जाए।