Aapka Rajasthan

Ajmer डाटा पृथक्करण के बाद ही प्रदेश की 24 नई तहसीलें अस्तित्व में आएंगी

 
Ajmer डाटा पृथक्करण के बाद ही प्रदेश की 24 नई तहसीलें अस्तित्व में आएंगी
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राजस्व मंडल ने प्रदेश के 17 नव निर्मित जिलों की तहसीलों के अलावा डेटा पृथक्करण के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक अरुण माथुर को पत्र लिखा है। अब राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. अधिसूचना के मुताबिक, ई-धरती, सॉफ्टवेयर और भू-मानचित्र सॉफ्टवेयर पर अलग-अलग काम किया जाना है. इसके लिए सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किया जाना चाहिए.

अजमेर, राज्य में वर्ष 2023-24 में नवसृजित/क्रमोन्नत 28 तहसीलों में से 24 अभी तक पूर्ण अस्तित्व में नहीं आई हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि उनका डाटा मूल तहसील से अलग नहीं किया जाता है। राजस्व मंडल ने 15 जिला कलेक्टरों को नव निर्मित तहसीलों का डाटा मूल तहसील के डाटा से अलग करने के निर्देश दिए हैं। जिन कलक्टर्स (बी.यू.) को आदेश जारी किए गए हैं उनमें भरतपुर, दौसा, डूंगरपुर, बूंदी, टोंक, अलवर, बीकानेर, जयपुर, झुंझुनू, नागौर, उदयपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, जोधपुर और कोटा शामिल हैं। इन सभी को पहले भी तीन बार इससे संबंधित पत्र जारी किया जा चुका है. राज्य की 28 नवसृजित तहसीलों में से अब तक केवल 4 तहसीलों - चूरू की राजलदेसर, बूंदी की रायथल, डीडवाना कुचामन की छोटी खाटू, धौलपुर की बसई नवाब में डेटा पृथक्करण किया गया है। 

हृदय रोगियों के भरोसे का केंद्र बना क्षेत्रपाल हॉस्पिटल

अजमेरहृदय रोगियों के लिए भरोसे मंद केंद्र बना है क्षेत्रपाल हॉस्पिटल। पंचशील नगर स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग में 65 वर्षीय मरीज आया जो की हार्ट फेलियर व दिल की धड़कन की तकलीफ से ग्रसीत थे। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव चौहान ने बताया मरीज कि अचानक से दिल की धड़कन तीव्र हो गई थी। मरीज के परिजनों ने बताया कि डॉ. चौहान के समझाने के बाद ऑपरेशन किया व मरीज अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है। पहले यह ऑपरेशन के लिए जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता था, परन्तु अब यह ऑपरेशन पंचशील नगर स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में किया जाता है। निदेषक डॉ. रमेश क्षेत्रपाल ने डॉ. चौहान हृदय रोग विशेषज्ञ व केथलैब टीम को शुभकामनाएं दी। हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने बताया की हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञ की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध है।