Ajmer अस्पताल में पुरानी लिफ्टें बंद पड़ी, अब नई लिफ्टें लगाने का प्रयास
Sep 14, 2023, 15:30 IST

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर मरीजों को वार्ड, ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट करने एवं भर्ती-डिस्चार्ज करने के दौरान लिफ्ट बंद होने से मरीजों के साथ चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी एवं वार्डबॉय आदि को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल में एक ओर लम्बे समय से लिफ्ट बंद पड़ी हैं, वहीं नई लिफ्ट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। दो नई लिफ्ट स्थापित की जा रही हैं।जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में पिछले कई महीनों से दो लिफ्ट बंद पड़ी हैं। प्रशासनिक भवन के सामने अस्पताल के मुख्य भवन में लाइफ लाइन के पास लगी लिफ्ट नकारा होने से मरीजों को ले जाने के लिए रैंप का सहारा लेना पड़ता है। अस्पताल के प्रथम एवं द्वितीय तल तक मरीज को भर्ती करने, ऑपरेशन थिएटर में ले जाने, बर्न केस को शिफ्ट करने, आईसीयू, न्यूआईसीयू में शिफ्ट करने आदि के लिए बिना अटेंडेंट के मरीज को ले जाने में पसीने छूट रहे हैं। वार्ड बॉय एवं वार्ड लेडी भी परेशान हैं।
अस्पताल में तकनीकी खामी के नाम पर लिफ्ट लम्बे समय से बंद पड़ी हैं। लिफ्ट को दुरुस्त कराने के लिए बार-बार हजारों रुपए खर्च हो रहे हैं, वहीं मेेटिनेंस पर खर्चा बढ़ गया है। अब नई लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है। न्यूरो सर्जरी व पुरानी ओटी के रेम्प के पास भी लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है। बुधवार को इसमें लिफ्ट के उपकरण लगाने का काम जारी रहा। इसके साथ ही लेबोरेट्री के सामने ओपीडी छोर पर भी लिफ्ट स्थापित करने का काम चल रहा है। अस्पताल में दो नई लिफ्ट लगाई जा रही हैं। इनका काम चल रहा है। एक लेबोरेट्री के सामने एवं दूसरी न्यूरो सर्जरी व पुरानी ओटी के लिए लगाई जा रही है। लाइफ लाइन के पाल पुरानी लिफ्ट बंद है। उसका एक पार्ट नहीं मिल रहा था, अब कोटेशन आ गया है, इसे भी जल्द शुरू किया जाएगा।