Ajmer स्वामी राजनारायणाचार्य बोले, ब्रह्मा मंदिर की महान परंपरा को तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं

परिवार सो रहा था, जेवर ले गए चोर
अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में चोर घर में सोते मकान मालिक की मौजूदगी में खिड़की की ग्रिल निकालकर चोरी की वारदात अंजाम दे गए। मकान मालिक के कमरे की चोर बाहर से कुंडी लगा गए। सुबह जाग होने पर वारदात का पता चला। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रीजनल कॉलेज के पीछे गणपति नगर सी-58 निवासी मनीष कुमार ने रिपोर्ट दी कि 11 अगस्त की रात को चोर खिडकी की ग्रिल निकालकर घर में दाखिल होने के बाद मां के गहने और मंगलसूत्र समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह 6 बजे जाग होने पर चोरी का पता चला। दो बॉक्स घर के बगीचे के पीछे सड़क पर मिले। बॉक्स में रखा सामान बिखरा था। चोर करीब डेढ़-दो लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ले गए।
मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोर मकान के तीनों तरफ के गेट और बीच के कमरे के गेट की बाहर से कुण्डी लगा गए। पड़ोस में रहने वाले मयंक जैन को बुलाकर कमरे के बाहर से बंद कुण्डी खुलवाई। मनीष ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की रात को भी इसी तरीके से चोर गिरोह ने चोरी का प्रयास किया। जिसकी उसने 29 अगस्त को क्रिश्चियन गंज थाने में रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर नक्शा मौका तैयार किया था।