Ajmer में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में कई मुद्दों और डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर कानून बनाने का किया विचार
Aug 29, 2023, 09:30 IST

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (अरिस्दा) चिकित्सकों के खिलाफ हिंसा के कानून पर केंद्र और राज्य सरकारों से चर्चा के अलावा असमानताओं के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगा। रविवार को मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान नई राष्ट्रीय केन्द्रीय कार्यकारिणी का गठन किया किया। महाराष्ट्र सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉ. तानाजीराव सावंत ने चिकित्सकों के समान कैडर एवं पदोन्नति को लेकर केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही। विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव मिलिंद महिष्कर, लोकमान्य तिलक मेडिकल कॉलेज के डॉ. राजेश डेरे ने भी चिकित्सकों की सुरक्षा पर चिंता जताई। अरिस्दा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने चिकित्सक संघ की मजबूती की बात कही। इस दौरान 28 राज्यों एवं 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे।
कानून बनाने पर जोर
प्रवक्ता डॉ. ज्योत्स्ना रंगा ने बताया कि चिकित्सकों ने इंडियन मेडिकल सर्विसेज, नेशनल मेडिकल रजिस्ट्री, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन में सर्विस कोटा, डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन तथा डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के लिए कानून बनाने, सरकारी डॉक्टरों के हितों की सुरक्षा, वेतन और सेवा शर्तों में समानता को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों से चर्चा पर सहमति बनी
कार्यकारिणी का गठन
महाराष्ट्र के डॉ. राजेश गायकवाड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष, मध्य प्रदेश के डॉ. माधव हसानी महासचिव, राजस्थान के डॉ. अजय चौधरी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. जगदीश मोदी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. वी. पी. मीणा संयुक्त सचिव और डॉ बलवंत मंडा जोनल सचिव चुने गए।