Aapka Rajasthan

Ajmer शुरू हुए मोहर्रम के रसूमात, देशभर से पहुंच रहे जायरीन

 
Ajmer शुरू हुए मोहर्रम के रसूमात, देशभर से पहुंच रहे जायरीन
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर मोहर्रम से जुड़े रसूमात शुरू हो गए हैं। सोमवार को मर्सियावानी और बयान शहादत हुआ। उधर कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन की आवक जारी है, हालांकि कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जायरीन की फिलहाल आवक कुछ कम है। जायरीन की आवाजाही से दरगाह इलाके में चहल-पहल बढ़ गई है।देहली गेट, धानमंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार, अंदरकोट इलाके में बड़ी संया में जायरीन नजर आने लगे हैं। जायरीन मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जियारत कर रहे हैं।

मर्सियावानी शुरू

अंजुमन सैयद जादगान के मोहर्रम कन्वीनर सैयद अब्दुल हक चिश्ती ने बताया कि आस्ताना शरीफ मामूल होने के बाद छतरी गेट स्थित इमाम बारगाह में सोमवार से मर्सियावानी शुरू हो गई। बयान-ए-शहादत भी किया गया। उस्ताद जब्बार की पार्टी ने मर्सिया पढ़ा। उधर दी सोसायटी पंचायत अंदरकोटियान के सदर शामिर खान ने बताया कि रात को हथाई पर मर्सियावानी हुई। मुमताज एंड पार्टी ने मर्सिया पढ़ा।

11 को खुलेगा बाबा फरीद का चिल्ला

दरगाह स्थित हजरत बाबा फरीदगंज शकर का चिल्ला चार मोहर्रम यानी 11 जुलाई को 72 घंटे के लिए खोला जाएगा। इसकी जियारत के लिए देशभर से जायरीन यहां पहुंचेंगे। बाबा फरीद के मजार पाक पट्टन में है। मालूम हो कि बाबा फरीद ने दरगाह में जिस स्थान पर जियारत की थी वहीं चिल्ला बना हुआ है।