Ajmer एक घंटे में पकड़ा गया मोबाइल चोर, मोबाइल भी किया बरामद

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर की राजकीय रेलवे पुलिस ने मोबाइल चोर को मामला दर्ज होने के बाद एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोबाइल चुराकर पड़ाव में इसे बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल भी बरामद कर लिया है। जीआरपी थाने के हैड कॉन्स्टेबल व जांच अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि सिरोही निवासी गुलाब सिंह राजगढ़ भैरवधाम जाने के लिए अजमेर आया। रात को प्लेटफार्म संख्या छह पर सो गया। रात करीब 8 बजे मोबाइल चोरी हो गया। तलाश किया लेकिन नहीं मिला। सुबह राजगढ़ धाम चला गया। करीब 10 बजे राजगढ़ धाम से लौटकर मामला दर्ज कराया।
थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने मामले की जांच दिलीप सिंह को सौंपी। पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पड़ाव में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे तोपदड़ा निवासी देवा (40) पुत्र मोहन कोली को करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लेकर आए और उससे पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसके कब्जे से स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। आरोपी नशा करने का आदी है। नशे का शौक पूरा करने के लिए यात्रियों के सामान चुरा लेता है। आरोपी खानाबदोश का जीवन यापन कर रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
ट्रेलर की टक्कर से बाल-बाल बचा पिकअप चालक
बिडिक्चावास बड़ी पुल के पास एक ट्रेलर ने लापरवाही से तेज रफ्तार में पिकअप के टक्कर मार दी। इससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए। पिकअप में सवार चालक चोटिल हो गया। मामले में बिडिक्चावास निवासी चेनाराम पुत्र छोटू राम बिडिकचावास की बड़ी पुल के पास पहुंचा कि सामने से आई ट्रेलर चालक ने तेज रफ्तार में लापरवाही से पिकअप के टक्कर मार कर पिकअप की एक साइड के पर परखच्चे उड़ाते हुए घसीटता ले गया। दुर्घटना इतनी भीषण हुई की पिकअप का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पिकअप में सवार चालक चेनाराम के शरीर में कई जगह चोटें आई। घटना के बाद मांगलियावास पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को क्रेन की मदद से थाने में लाई। ल कर लिया। उसके कब्जे से स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। आरोपी नशा करने का आदी है। नशे का शौक पूरा करने के लिए यात्रियों के सामान चुरा लेता है। आरोपी खानाबदोश का जीवन यापन कर रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।