Ajmer में हॉस्पिटल से घर से लौट रही महिला की बदमाशों ने तोड़ी चेन
May 15, 2024, 15:01 IST

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में हॉस्पिटल से घर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। आरोपी दो युवक बाइक पर आए थे और वारदात कर फरार हो गए। आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खनिज नगर अजमेर निवासी उर्मिला तिवारी (59) पत्नी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह शाम को दीपमाला पगारानी हॉस्पिटल से घर आ रही थी और खनिज नगर में घर के बाहर से मोटर साइकिल पर आए दो लड़के आए और एक ने गले से करीब दो तोले की सोंने की चेन तोड़कर फरार हो गए। इससे गले पर खरोंच के निशान भी आए। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई विरेन्द्र सिंह को सौंपी है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा।