Ajmer में नाबालिग से अश्लील हरकत, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी देवरानी और उसकी नाबालिग बेटी के कपड़े भी फाड़ दिए और जाते-जाते धमकी दी कि अगर पुलिस को रिपोर्ट दी तो वे उन्हें जान से मार देंगे। पीड़ित महिला ने बताया कि नसीराबाद सदर थाने में इसकी शिकायत भी दी गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें सारा दिन थाने पर बैठाए रखा गया। पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गैस सिलेंडर में आग, तीन बच्चों सहित 5 झुलसे
अजमेर जिले के भिनाय देशवाली मोहल्ले में गुरूवार को चाय बनाने के दौरान रसोई गैस लीक होने से एक ही परिवार के चार जनों सहित बचाने आया एक पडोसी भी गंभीर रूप से झुलस गया। सभी घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनाय से अजमेर रेफर कर दिया गया। जहां इनका उपचार चल रहा है। गुरूवार दोपहर को कस्बे के देशवाली मौहल्ला निवासी शब्बीर के मकान में चाय बनाने के लिए रसोई गैस चालू करने पर गैस के लीक होने के कारण आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार जने गंभीर रूप से झुलस गए। अचानक हुई घटना से पूरे मौहल्ले में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों व मौहल्ले वासियों ने आग में झुलसे लोगों को बचाया। आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने झुलसे सभी लोगों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को उपचार के लिए अजमेर रेफर किया गया। भिनाय थाना प्रभारी नाहर सिंह ने बताया कि घायल रईस(17), नजमा (24), मोहम्मद अली (7), आलिया (6), इनायत (5) है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।