Ajmer में 4 साल तक नाबालिग छात्रा से रेप अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता रहा

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले के गांधीनगर थाना इलाके में 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता ने गांव के ही युवक पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के गर्भवती होने की बात उसके परिवार वालों को पता चली. पीड़िता के परिजनों ने गांधीनगर थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांधीनगर थाना पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने शिकायत में बताया कि फरवरी 2020 में गांव में रहने वाला एक युवक उसे बहला-फुसलाकर एक धर्मशाला में ले गया. उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. बाद में उसे अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ब्लैकमेल कर आरोपी 4 साल तक उसके साथ रेप करता रहा. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई. इसके बाद परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई। परेशान होकर पीड़िता ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी रूपाराम ने बताया कि मामले में पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.