Aapka Rajasthan

Ajmer शहर की कई सड़कों का हो रहा कायाकल्प, जलभराव नहीं होगा

 
Ajmer शहर की कई सड़कों का हो रहा कायाकल्प, जलभराव नहीं होगा

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  विकास प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत करीब नौ करोड़ के सड़क, नाली निर्माण व सीसी रोड के कार्य अब नजर आने लगे हैं। शहर की कुछ सड़कों में बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या वाली सड़कों को सीसी रोड में तब्दील किया जा रहा है। फॉयसागर रोड का काम पूर्ण हो चुका है। झलकारी बाई स्मारक से पंचशील लिंक रोड तक का कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कई निर्माणाधीन कार्य वर्ष के अंत तक पूर्ण होने हैं। यह कार्य आचार संहिता से पूर्व स्वीकृत होने से इनमें चुनाव आचार संहिता आड़े नहीं आएगी। 

हाइवे पर हो रहा बारिश के पानी का जमाव

अजमेर-जयपुर रोड नेशनल हाइवे पर स्मार्ट सिटी के तहत बनाई गई सड़क व नालियों की पोल बारिश से पहले ही खुल गई। गत शनिवार रात कांकरिया-भुणाबाय जयपुर रोड पर बरसाती पानी के भराव के कारण यातायात बाधित हो गया। स्मार्ट सिटी जयपुर रोड पर डिवाइडर व दोनों ओर नाले बनाए गए, लेकिन इनमें कचरा जमा होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती। एक बार बारिश आने पर पांच से छह दिन पानी भरा रहता है। इससे दोपहिया वाहन कई बार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

कोस मीनार के पास नाले की चौड़ाई कम

स्मार्ट सिटी निर्मित डामर सड़क और डिवाइडर के बीच बरसाती पानी निकालने के लिए चार नाले पुरातत्व विभाग की मीनार के पास बने। इनकी चौड़ाई कम होने से बरसाती पानी आए दिन जयपुर रोड पर भर जाता है। पार्षद नरेन्द्र तुनवाल ने जिला प्रशासन व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को पत्र भेजकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।