Ajmer में युवक का अपहरण कर बनाया न्यूड वीडियो, मांगे 5 लाख, केस दर्ज
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में एक युवक को घर से किडनैप करने के बाद ब्लैकमेल कर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। युवक ने आरोप लगाया है कि बदमाश उसे पुष्कर स्थित एक फार्म हाउस पर ले गए। जहां उसके कपड़े उतार कर मारपीट की गई। इस दौरान उसका न्यूड वीडियो बना लिया गया। अश्लील हरकत की और वीडियो डिलीट करने के नाम पर 5 लाख रुपए की डिमांड की गई। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर क्लॉक टावर थाना ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आनंद मार्केट ब्लू केशल अजमेर निवासी मोहित चंदवानी (26) पुत्र शीतलदास चंदवानी ने क्लॉक टावर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 21 अगस्त की शाम साढे़ 6 बजे दोस्त विशाल सिंह चौहान ने फोन कर घर के नीचे आने को कहा। उसने कुछ काम की कह कर साथ चलने को कहा। मुझे कार में बैठने के लिए बोला। मना किया तो जबरदस्ती की और बताया कि मित्तल हॉस्पिटल में एक दोस्त एडमिट है, उससे मिलकर आना है। इसके बाद कार मित्तल हॉस्पिटल के आगे जाने लगी तो टोका। उसने बताया कि आगे थोड़ा सा काम है, चलकर आते हैं।
मना किया तो मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे पुष्कर स्थित फार्म हाउस पर ले गया, जहां पहले से तीन लोग खड़े थे जिनमें एक का नाम मोनू व दो अन्य थे। विशाल सिंह उनको राम और सेतु नाम से बुला रहा था। इन तीनों लोगों के हाथों में सरिये थे। इन चारों ने उन सरियों से मारपीट करना शुरू कर दिया और अंदर ले जाकर सारे कपड़े उतारवा दिए। गले में सोने की चेन भी उतार कर विशाल ने रख ली। हाथ पैर रस्सी से बांध दिए और बुरी तरह से मारपीट की। जिससे प्राइवेट पार्ट में भी चोट आई।
इसके बाद विशाल ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया गया और अश्लील हरकत की। इस दौरान विशाल ने अपने मोबाइल से किसी मुकेश वासवानी को फोन करके यह कहा गया कि आपका काम कर दिया है। यकीन नहीं आए तो वीडियो कॉल करके देख लो। जब विशाल ने मोबाइल से मुकेश वासवानी को वीडियो कॉल करके दिखाया तब मैंने विशाल सिंह से काफी मिन्नत की। इसके बाद विशाल ने न्यूड वीडियो को डिलीट करने के लिए 5 लाख रुपए की डिमांड की। इसी दौरान मेरे जानने वाले सुनील और ललित आए उन्होंने आकर समझाया और छुड़ाया। एक आरोपी मोनू ने जेब से 10 हजार भी निकाल लिए। धमकी दी कि 2 दिन में 5 लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे। पुष्कर से सुनील व ललित घर छोड़ कर गए। इस घटना के पीछे मुकेश वासवानी की अहम भूमिका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।