Ajmer हॉस्पिटल में मोबाइल चोरी करते लोगों ने युवक को दबोचा, जमकर धोया
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल में मोबाइल चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। सोमवार को अस्पताल की लैब में मोबाइल चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया। सूचना पर अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड पहुंच गए। इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले किया गया। मोबाइल चोर के पकड़े जाने की सूचना पर कई पीड़ित लोग अपने मोबाइल की जानकारी लेने चौकी पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जेएलएन अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज सज्जन खान ने बताया कि 120 नंबर लैब में मोबाइल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा गया। इसके बाद लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और उसकी तलाशी ली। उसके पास से दो और मोबाइल मिले हैं। जिसे पड़कर अस्पताल चौकी पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
महिला बोली-पति एडमिट, मोबाइल हुआ चोरी
मोबाइल चोर के पकड़े जाने की सूचना पर अस्पताल से चोरी हुए मोबाइल के पीड़ित लोग भी चौकी पहुंच गए। पहाड़गंज निवासी रेखा ने बताया कि उसके पति हॉस्पिटल में एडमिट है। रविवार को वार्ड से उसका और उसके पति का मोबाइल चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने ऑनलाइन दर्ज करवाई है। चोर के पकड़े जाने की सूचना पर वह अपने मोबाइल की जानकारी लेने के लिए चौकी पहुंची है। खरवा निवासी बलवीर सेन ने बताया कि उनके रिश्तेदार हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वह अस्पताल परिसर के बाहर बैठा था। इस बीच कर उनके पास रखा मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। वह अपने मोबाइल की जानकारी लेने के लिए चौकी पर आया है।