Ajmer में युवक ने दी पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब के लिए टोका तो पिता की कर दी
शराब पीने से मना करने पर एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी। खुद की करतूत छिपाने के लिए उसने अगले दिन सवेरे पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन बाद में रिश्तेदारों के पूछने और दबाव डालने पर उसने सच्चाई कबूल कर ली। मामला केकड़ी जिले के टांकावास गांव का है। आरोपी ने शनिवार देर रात पिता की हत्या की। इसका खुलासा मंगलवार को हुआ, जिसके बाद आरोपी कन्हैया लाल खटीक (23) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना है कि यह सब परिवार में दूसरे सदस्यों की जानकारी के बिना नहीं हो सकता, इसलिए बाकी लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार टांकावास के रहने वाले कैलाश खटीक (50) और उसके बड़े बेटे कन्हैयालाल खटीक के बीच अक्सर शराब को लेकर विवाद होता था। कैलाश खटीक उसे शराब नहीं पीने के लिए टोकता था। 2 सितंबर (शनिवार) को दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि दिन भर में दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ। रात को कन्हैयालाल ने चारपाई की लकड़ी से अपने पिता के सिर पर मारा। जिससे उसकी मौत हो गई। अगले दिन सवेरे आरोपी ने तुरंत ही पिता का अंतिम संस्कार करवा दिया। इस दौरान शरीर पर चोट के निशान देखकर रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने उससे पूछा तो उसने कहा कि रात को पिता ने ज्यादा शराब पी ली थी, जिससे गिरने से यह चोट आई है। लोगों ने अंतिम संस्कार के दौरान तो ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में शक होने पर कन्हैया लाल से वापस पूछताछ की और सच नहीं बताने पर बहिष्कार करने की चेतावनी दी, जिसके बाद आरोपी ने सारी बात बता दी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।