Ajmer रेलयात्री का ज्वैलरी बैग चुराने का आरोपी छह घंटे में गिरफ्तार
मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
अजमेर दरगाह थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 16 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग (एमडी) बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। थानाप्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि मंगलवार को संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दौरान दौलतबाग सुन्दर विलास निवासी सोहित जाट को मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल फोन, 3140 रुपए की नकदी और मादक पदार्थ की तस्करी में इस्तेमाल बाइक जब्त की।
तीन करोड़ की लागत के एवज में मिल रहे सिर्फ सालाना दस लाख
अजमेर सरकारी खजाने से करीब तीन करोड़ रुपए खर्च कर पुष्कर रोड नौसर में बनाए गए निजी बस स्टैंड का संचालन पिछले 15 सालों से नहीं हो सका है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता से हरिभाऊ उपाध्याय नगर में बने प्राइवेट बस स्टैंड बेकार पड़ा है। नागौर व पुष्कर से आने वाली बसों के ठहराव के लिए यह स्टैंड कभी काम नहीं आया। प्राइवेट बस मालिकों की बसें यहां नहीं ठहरतीं वरन शहर में जहां-तहां खड़ी होती हैं।