Aapka Rajasthan

इंस्टाग्राम पर पनपा प्यार 4 सालों बना रहा जी का 'जंजाल', होश आने तब तक बर्बाद हो चुकी थी जिंदगी

 
इंस्टाग्राम पर पनपा प्यार 4 सालों बना रहा जी का 'जंजाल', होश आने तब तक बर्बाद हो चुकी थी जिंदगी

अजमेर न्यूज़ डेस्क, सोशल मीडिया आज की जरुरत बन चुकी है. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती होना आम बात है. यह दोस्ती हर वर्ग के लोगों की होती है. लड़के और लड़की की सोशल मीडिया की दोस्ती के किस्से आम हैं. यह दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है पता ही नहीं चलता है. फिर इस दोस्ती में एक दूसरे के प्रति बढ़ती बेकरारी में हदें कब पार हो जाती है इसका भी अंदाजा नहीं रहता है. लेकिन जब हकीकत से सामना होता है तब कइयों के ख्वाब टूट जाते हैं. फिर सिवाय पछतावे के कुछ नहीं रहता है.

कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के अजमेर में सामने आया है. अजमेर की एक लड़की की सोशल मीडिया पर गुजरात के अहमदाबाद निवासी युवक से दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई. देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों की चैटिंग के बाद मेल मुलाकातें होने लगी. इन मेल मुलाकातों में सभी हदें पार हो गई. ये हदें एक बार नहीं बल्कि कई बार पार हुई. लड़की प्यार के फेर में रही और लड़का मस्ती डूबा रहा.

पछतावे के आंसू लिए लड़की पहुंची एसपी के पास

उसके बाद जब लड़की का हकीकत से सामना हुआ तो उसके सपने चकनाचूर हो गए. उसे अपनी जिंदगी में अंधकार ही अंधकार नजर आने लगा. लड़के की बेरुखी जब धोखे में बदली तो लड़की के पैरों तले से जमीन खिसक गई. वह पछतावे के आंसू लिए अजमेर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने उसे दिलासा देते हुए आरोपी लड़के के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

लड़की का आरोप प्रेम जाल में फंसा लिया था

एसपी के पास पहुंची लड़की ने बताया कि लड़के ने उसे धोखा दिया है. लड़की का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लड़के ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. वह चार साल तक उसकी भावनाओं से खेलता रहा. इस दौरान उसने कई बार उससे रेप किया. पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर अजमेर के गंज थाने में आरोपी लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.