Ajmer हड़ताल स्थगित होते ही पेट्रोल पंप पर लगी लम्बी कतार, चालक परेशान

तहसीलदार-नायब तहसीलदार के तबादले
राजस्व मंडल ने तहसीलदार-नायब तहसीलदार के तबादले किए हैं। मंडल निबंधक के अनुसार तहसीलदार कालूराम को बीकानेर से सादुलशहर, चंदा कंवर गुहिल को डूंगरपुर से बांसवाड़ा, भावना सांखला को नागौर से फलौदी भेजा गया है। नायब तहसीलदार भीखदान को अजमेर से जैसलमेर के सांकड़ा, नितेश कुमार को अलवर से जयपुर, विश्व प्रतापसिंह को अलवर से नीमकाथाना, सुरेश चंद जाटव को भरतपुर से धौलपुर, निजामुद्दीन को राजसमंद से झाड़ोल, भाग्यराम को देबारी से गिर्वा लगाया गया है। जिला परिषद में शुक्रवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने विभिन्न प्रकरणों का अनुमोदन किया। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती बैच 2021 के अन्तर्गत तीन चयनित अभ्यर्थियों के चयन का अनुमोदन किया गया। कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 के तहत जिला स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट पर दो अभ्यर्थियों को नियुक्ति के पात्र माने जाने का अनुमोदन किया गया। सीईओ ललित गोयल, अतिरिक्त कलक्टर राधेश्याम डेलू, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी मौजूद रहे।
आबादी क्षेत्र में बन गए मनमर्जी के बस अड्डे
राज्य सरकार के आश्वासन के बाद दस दिन के लिए हड़ताल स्थगित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद संगठन निर्णय करेगा। पेट्रोल पम्प संचालकों की मांग आमजन के हितों में है। अजमेर स्मार्टसिटी में प्राइवेट बसों के लिए स्टैंड बना होने के बावजूद ऑपरेटर्स द्वारा मनमर्जी से यहां-वहां ंबना लिए बस अड्डों पर प्रशासन रोक नहीं लगा सका है। नियमों को धता बताकर आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से बसों का ठहराव किया जा रहा है। इस मामले में जिला प्रशासन, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्य सरकार को अन्य राज्यों की तर्ज पर पेट्रोल डीजल पर वेट कम करना चाहिए। तीन दिन की हड़ताल से आमजन को व्यवस्था बिगड़ गई। महंगाई से आमजन परेशान है। पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर राज्य व केन्द्र सरकार को सोचना चाहिए।