Aapka Rajasthan

Ajmer में शराब व्यापारी पर जानलेवा हमला, बदमाश 3 लाख लेकर फरार

 
Ajmer में शराब व्यापारी पर जानलेवा हमला, बदमाश 3 लाख लेकर फरार

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर शराब व किराना व्यापारी पर बेसबॉल के डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने 3 लाख रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है। हमला अजमेर जिले के नसीराबाद में स्टेशन रोड पर किया गया। जानकारी अनुसार किराना व शराब व्यवसायी गिरीश कुमार गोविंदनानी अपने एक घर से स्टेशन रोड स्थित दुकान और दूसरे मकान पर जा रहा था। इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेशन रोड पर गिरीश गोविंदानी पर हमला कर बेसबॉल के डंडो से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट कर युवक मौके से भाग गए। स्टेशन रोड पर व्यापारियों ने हमले के विरोध में कुछ समय के लिए अपनी दुकान बंद कर दी। घायल गिरीश गोविंदानी को स्थानीय राजकीय अस्पताल पंहुचाया गया,जहां से उसे प्राथमिक इलाज देकर जेएलएन अस्पताल अजमेर रेफर किया गया। हमले में घायल गिरीश गोविंदानी ने आरोप लगाया कि सोमवार रात को उसने राजनारायण रोड स्थित एक मकान से अवैध शराब पकड़वाई थी।


घायल व्यापारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि महेश नागौरा के भाई रोहित नागौरा, महेश नागौरा अशोक नागौरा, रोहित नागौरा, सोनू नागौरा, महेंद्र नागौरा, मांगीलाल व अन्य लोगों ने उसे धमकी दी थी। जिस पर उसने सिटी थाना पुलिस को इसकी मौखिक जानकारी दे दी थी। वह घर से बैंक में 3 लाख रुपए जमा करवाने के लिए स्टेशन रोड स्थित अपने मकान व दुकान पर पहुंचा। उक्त आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला करते हुए बेसबॉल के डंडो से मारपीट शुरू कर दी और उसके 3 लाख रुपए भी लूटकर ले गए। घायल गिरीश गोविंदनानी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।