Ajmer केंद्रीय अंशदान की अंतिम किस्त 49 करोड़ जारी, 19 परियोजनाओं पर काम जारी
अजमेर न्यूज़ डेस्क, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मद की अंतिम किश्त के केन्द्रीय अंश की पूर्ण राशि 49 करोड़ रिलीज कर दी है। इसमें 46.5 करोड़ प्रोजेक्ट कार्यों एवं 2.5 करोड़ रुपए प्रशासनिक मद से संबधित है। अब तक केंद्र सरकार से प्रत्येक स्मार्ट सिटी को मिलने वाले 490 करोड़ अजमेर स्मार्ट सिटी को भी प्राप्त हो चुके हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले 500 करोड़ में से अजमेर स्मार्ट सिटी को 452 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं एवं केंद्र सरकार की अंतिम किश्त प्राप्त होने से राज्य सरकार की भी शेष राशि शीघ्र प्राप्त होने की संभावना बढ़ गई है। इससे प्रोजेक्ट के कार्यों को न सिर्फ गति प्रदान होगी वरन् सभी कार्यों का समय पर भुगतान भविष्य में भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
पूर्व में जारी किए गए 441 करोड रूपए केंद्रीय अंश के संबंध में राज्य सरकार द्वारा न केवल अपना मैचिंग शेयर 270 करोड़ रूपए स्मार्ट सिटी को जारी किया गया वरन अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 92 करोड़ एवं अजमेर नगर निगम द्वारा 90 करोड़ अजमेर स्मार्ट सिटी को दिए गए। जिससे राज्य सरकार का मैचिंग शेयर पूर्ण होने से केंद्र की अंतिम किश्त शीघ्र प्राप्त हो सकी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देश में 100 शहरों का चयन किया गया था। जिसमें राजस्थान राज्य के चार शहर कोटा, उदयपुर, जयपुर व अजमेर शामिल थे। उदयपुर द्वारा गत वर्ष ही केंद्र सरकार से समस्त राशि प्राप्त कर ली थी। शेष तीनों शहरों द्वारा अगस्त 2023 में केंद्र सरकार से समस्त राशि प्राप्त करने से तमिलनाडू के पश्चात राजस्थान देश में दूसरा ऐसा राज्य बना है जिसके समस्त स्मार्ट सिटी शहरों ने केंद्र सरकार से समस्त राशि प्राप्त की है। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बुधवार को स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा जारी शहरों की रैंकिंग में 22 वीं रैंकिंग पर है एवं राजस्थान राज्यों की रैंकिंग में दूसरी रैंक पर है।
अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 107 प्रोजेक्ट्स के 989.60 करोड़ के कार्यादेश जारी किए गए। जिसमें 481.49 करोड़ के 88 प्रोजेक्ट्स पूर्ण कर लिए गए। 508.11 करोड़ की लागत से 19 प्रोजेक्ट्स प्रगतिरत हैं। अजमेर स्मार्ट सिटी के प्रमुख कार्यों में पशु चिकित्सालय, अजमेर किले का रिनोवेशन एवं नया बाजार पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेन, केईएम का पुर्नद्धार, सूचना केंद्र ओपन एयर थियेटर, आनासागर पाथ वे, 7 वंडर पार्क, लेकफ्रंट बर्ड पार्क पुष्कर रोड, गांधी उद्यान, मसाला चौक, विवेकानंद पार्क आदि प्रमुख हैं। वहीं वर्तमान में चल रहे कार्यों में से तोपदड़ा खेल मैदान, पीडिएट्रिक ब्लॉक, आर्ट गैलरी सूचना केंद्र एवं गर्ल्स हॉस्टल लगभग बनकर तैयार है। मेडिसन ब्लॉक, आइसोलेशन वार्ड, पटेल स्टेडियम स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मोनिया पार्किंग, जीसीए स्पोर्ट्स हॉल, सीवरेज कार्य, कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन सहित अन्य प्रोजेक्ट प्रगतिरत हैं।