Aapka Rajasthan

खाकी हुई शर्मसार, ट्रांसफर के नाम पर 2 कांस्टेबलों ने कर डाली ये हरकत

 
खाकी हुई शर्मसार, ट्रांसफर के नाम पर 2 कांस्टेबलों ने कर डाली ये हरकत 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में हम सरकारी नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर ठगी के कई मामले सुनते आए हैं। लेकिन राजस्थान के अजमेर जिले में एक अनोखा ही मामला सामने आया है। यहां एक महिला कांस्टेबल ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ ट्रांसफर करवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। महिला अपना ट्रांसफर अजमेर से जयपुर करवाना चाहती थी।

महिला सिपाही से ऐंठ लिए 16 लाख रुपए

इसी का फायदा उठाकर दोनों पुलिसकर्मियों ने उससे पैसे ले लिए और फिर केवल बहाने करते रहे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के बाद दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी हाड़ी रानी बटालियन में तैनात कांस्टेबल मुकेश चौधरी और मुकेश के साथी नेमीचंद ने 16 लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज किया और इसके बाद दोनों कांस्टेबल को गिरफ्तार करके कोर्ट में भेजा जहां से उन्हें एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म करना कबूल किया।

अभी तक आरोपियों से नहीं हो पाई कोई बरामदगी

इसके बाद दोनों को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया, हालांकि अभी तक मामले में दोनों से कोई भी बरामदगी नहीं हो पाई है। पुलिस इसके लिए प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार दोनों कांस्टेबल के द्वारा महिला कांस्टेबल को कहा गया था कि उनकी बड़े अधिकारियों से पहचान है।

ट्रांसफर और नौकरी लगवाने के नाम पर अक्सर होती हैं ठगी की घटनाएं

ऐसे में पीड़ित महिला कांस्टेबल को दोनों पर विश्वास हो गया। कई महीने तक तो दोनों कांस्टेबल बहाने करते रहे और आखिर में मना कर दिया था। इसके बाद पीड़ित महिला कांस्टेबल पुलिस में पहुंची और मामला दर्ज करवाया। आपको बता दें कि राजस्थान में ट्रांसफर और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन संभवतया यह पहला ही मामला होगा जब पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हुआ हो।