Aapka Rajasthan

Ajmer SBI लॉकर से 20 लाख रुपये के आभूषण चोरी, कर्मचारियों पर लगा आरोप

 
Ajmer SBI लॉकर से 20 लाख रुपये के आभूषण चोरी,  कर्मचारियों पर लगा आरोप

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से बीस लाख के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक जब अपनी मां के साथ बैंक गया और लॉकर खोला तो पता चला। बैंक कर्मचारियों पर अभ्रदता करने का आरोप भी पीड़ित ने लगाया है। कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी होने का अंदेशा भी जताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भगवानगंज नई बस्ती, अजमेर निवासी हिमांशु आसोजिया (33) पुत्र अजीत सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा पीआर मार्ग अजमेर में मां माधुरी के साथ संयुक्त खाता है। घर से बैंक दूर पड़ता है और ऐसे में लॉकर बंद करवाने के लिए 2 अप्रैल को बैंक पहुंचा। यहां जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद बैंक कर्मचारी लॉकर ऑपरेट करवाने के ले गया और जैसे ही बैंक लॉकर खोला तो समस्त जेवरात जो लॉकर में रखे थे, वो नहीं मिले। यहां केवल दस्तावेज ही मिले। लॉकर में लगभग 20 लाख रूपए के जेवरात थे जो बैंक से ही चोरी हो गए।

इस पर बैंक मैनेजर से सम्पर्क किया तो उल्टा बैंक मैनेजर ने असमर्थता जाहिर करते हुए यह कहा कि लॉकर की हमारी जिम्मेदारी नही है और अपने उत्तरदायित्व से बचने लगे। हमने बैंक के सी.सी.टी.वी. फुटेज मांगे तो बैंक वालो ने हमारे साथ उल्टा अभद्र व्यवहार किया और हमे बैंक से बाहर निकाल दिया। जबकि हमे पूरा अंदेशा है कि बैंक के कर्मचारियों ने ही मिलीभगत कर जेवरात चोरी किए है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई मनीराम को सौंपी है।