Aapka Rajasthan

Ajmer मोबाइल पर मिलेगी बिजली कटौती और बिल की जानकारी, डिस्कॉम एमडी ने दिए निर्देश

 
Ajmer मोबाइल पर मिलेगी बिजली कटौती और बिल की जानकारी, डिस्कॉम एमडी ने दिए निर्देश
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर   डिस्कॉम के 17 जिलों के उपभोक्ताओं को अब बिजली कटौती और बिल सम्बन्धी सूचना उनके मोबाइल पर मिल सकेगी। प्रबन्ध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने अफसरों को फीडरवार वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें फीडर के सभी उपभोक्ता भी जुडे़ होंगे। इस ग्रुप में पावर कट तथा बिल संबंधी सभी सूचनाएं भेजना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सुचारू बिजली आपूर्ति, जले हुए ट्रांसफॉर्मर को अधिकतम 72 घंटे में बदलने, खराब ट्रांसफॉर्मर को रिपेयर करने, ट्रिपिंग फ्री बिजली, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समयबद्व निस्तारण करने, छीजत कम करने, शत प्रतिशत राजस्व वसूली, समय पर कनेक्शन जारी करने तथा बिजली आपूर्ति प्रबंधन के निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने अफसरों को वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अधिकारियों को फीडर मॉनिटरिंग सिस्टम की विस्तृत जानकारी भी दी गयी। किसानों के लंबित कनेक्शन कार्य में तेजी लाने के साथ सभी जिलों, कस्बों, उपखंडों, गांवो में कैंप लगाकर अधिक से अधिक घरेलू कनेक्शन जारी करने, सभी लाइनों, फीडर, ट्रांसफॉर्मरों एवं जीएसएस का समय पर मेंटेनेंस कराने, अधिक छीजत वाले जीएसएस को आदर्श जीएसएस बनाने, समयबद्ध बिलिंग तथा राजस्व वसूली पर भी चर्चा की।

उत्कृष्ट कार्य के लिए हर्ष जैन (कनिष्ठ अभियंता, किशनगढ़), सुरेश यादव ( कनिष्ठ अभियंता, भीलवाड़ा), नीरज शर्मा (सहायक अभियंता, भीलवाड़ा), सुरेंद्र सिंह ( सहायक अभियंता, चनाना), बजरंगीलाल (कनिष्ठ अभियंता, खंडेला), अभिनव चावला (कनिष्ठ अभियंता, निम्बाहेड़ा) को सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान पंचशील स्थित मुख्यालय पर निदेशक तकनीकी ए. के.गुप्ता, निदेशक वित्त एम.के.गोयल, सचिव प्रशासन एन. एल. राठी, मुख्य अभियंता एम.एल.मीणा, एम सी बाल्दी, एम.एस. झाला, अशोक कुमार, टीए टू एमडी राजीव वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।