Aapka Rajasthan

Ajmer लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा में युवाओं ने कहा- सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी

 
Ajmer लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा में युवाओं ने कहा- सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर सरकारों की प्राथमिकताओं में युवाओं को रोजगार देना अहम विजन होना चाहिए। यह कहना है क्षेत्र के युवाओं का। लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर अजमेर रोड स्थित एक संस्थान में चर्चा के दौरान यह बात सामने आई। युवाओं का कहना है कि उनके सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। परिवार और समाज अपेक्षा रखता है, युवा तैयारी करता है, लेकिन उसके पास सरकारी स्तर पर रोजगार मिलने के अवसर कम होते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में युवाओं को काफी राशि खर्च करना पड़ती है।

मोलकिया के रोहित सेन का कहना है कि चुनाव आ रहे हैं निश्चित रूप से विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी युवाओं को भी साधने का प्रयास करेंगे, लेकिन उनसे रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के ठोस आश्वासन लेने होंगे। मनोज धाकड़ का कहना है कि सरकारों को निजी स्तर पर भी प्रतिभाशाली युवाओं के लिए बेहतर अवसर तैयार करने चाहिए, जिससे उनकी आजीविका बेहतर हो। सरसड़ी के गोवर्धन बैरवा का कहना है कि लोकसभा चुनाव विशेषकर देश को सशक्त बनाने की दिशा में मताधिकार काम में लेने का महत्वपूर्ण अवसर है। राजाराम केसरपुरा ने कहा कि बढ़ता मतदान प्रतिशत इसका प्रमाण है कि हमें अपनी अपेक्षाओं को सरकारों के जिम्मे रखना चाहिए, लेकिन देश की अपेक्षा यह है कि हम मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। युवराज सिंह ने कहा कि जब हम मताधिकार का प्रयोगकर इसका परिचय देते हैं कि हमारा कर्तव्य हमने निभाया है तो चुने गए जनप्रतिनिधि भी इसी भावना के साथ अपने कार्य क्षेत्र में आएं, उन्हें जिस जनता ने अपेक्षा के साथ भेजा है उसकी अपेक्षा निश्चित रूप से पूरी की जाए। इस दौरान बद्री कुम्हार, भंवरलाल धाकड़, राजेंद्र नागर, मनीषा, प्रियंका, माया सैनी आदि ने भी विचार रखे। मोहित वैष्णव ने कहा कि जो यूथ है वह मताधिकार का विवेकपूर्ण प्रयोग करे।