Aapka Rajasthan

Ajmer में थार में आए बदमाशों ने युवक को किडनैप करने का किया प्रयास, जाँच शरू

 
Ajmer में थार में आए बदमाशों ने युवक को किडनैप करने का किया प्रयास, जाँच शरू 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में एक युवक को फोन कर बुलाने व मारपीट कर किडनैप करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कारणों का खुलासा नहीं किया है। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गणपति नगर अजमेर निवासी दिव्यांश चौधरी पुत्र रामकिशोर (22) ने बताया कि मुकेश पलावा द्वारा फोन करके पीर बाबा की मजार के पास बुलाया गया। जब वह वहां पहुंचा तो थार गाड़ी में चार लोग थे, जिसमें से एक मुकेश पलावा, लोकेश जाखड, शिवनारायण खोजा व एक रवि नाम का युवक था।

जिसने गाड़ी से उतरते ही पीड़ित के पैरों पर कांच की बोतल फोड़ दी। जब वह पीछे हटकर जाने लगा तो उन्होंने कार से उतर कर रोका। इसके बाद हाथापाई करने लगे व कार की तरफ खींचकर अन्दर कार में डालने लगे। तब बड़ी मुश्किल से उनसे छुड़वाकर वहां से घर भागा। घर पहुंचकर पिता को सारी बात बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक रामस्वरूप को सौंपी है।

जयपुर गया था परिवार, पीछे से घुसे चोर

ब्यावर जिले के सिटी थाना क्षेत्र के पटेल नगर मसूदा रोड पर स्थित मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात और हजारों की नगदी चोरी कर ली। पीड़ित परिवार अपने निजी काम से जयपुर गया हुआ था। वापस लौटे तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत ब्यावर सिटी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।