Aapka Rajasthan

Ajmer में बदमाशों ने आँखों में मिर्च पाउडर डाल की युवक से लूटपाट, तलाश जारी

 
Ajmer में बदमाशों ने आँखों में मिर्च पाउडर डाल की युवक से लूटपाट, तलाश जारी 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में चेन और मोबाइल फोन छीनकर बदमाश रोजाना अब पुलिस को चुनौती देने लगे हैं। रेलवे स्टेशन मार्ग पर शुक्रवार रात दो बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन छीन लिया फिर उसके मोबाइल कवर में रखे एटीएम कार्ड के जरिए उसके बैंक अकाउंट से 44 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने यह कहकर भेज दिया कि मोबाइल का बॉक्स व बिल लेकर आए। मथुरा निवासी हाल नाकामदार में रहने वाले तीर्थ शर्मा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह थाने के समीप स्थित एटीएम बूथ के बाहर बैठकर मोबाइल पर बैंक खाते का बैलेंस चेक कर रहा था। सर्वर प्रॉब्लम के चलते उसे बैलेंस दिखाई नहीं दिया। बाद में वह एटीएम बूथ में गया। उसके साथ ही अंदर घुसे दो युवकों ने उसे रुपए कैसे निकलते हैं, बोलकर उसका पासवर्ड देख लिया। इस दौरान वह बूथ से बाहर आकर बैठ गया। कुछ देर में दोनों युवक फिर उसके पास आए और मौका पाकर उसका मोबाइल फोन छीन कर ले गए।

उसके फोन के कवर में एटीएम कार्ड रखा था। बाद में तीर्थ को मालूम चला कि उसके खाते से तीन-चार बार ट्रांजेक्शन कर 44 हजार रुपए कर निकाल लिए गए हैं। इस मामले में थानाधिकारी महावीरसिंह ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। किसी युवक ने अभी तक वारदात को लेकर थाने में कोई शिकायत नहीं दी है।

तीन तोड़ दिन पहले महिला के गले से ले गए थे चेन

इस सप्ताह में रेलवे स्टेशन मार्ग पर क्लॉक टावर थाने के पास छीना-झपटी की तीन दिन में यह दूसरी वारदात है। 27 दिसंबर को दिनदहाड़े क्लॉक टावर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार युवक महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हो गए थे। बाइक सवार युवकों के सीसीटीवी फुटेज आने के बावजूद पुलिस को आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।