Ajmer में बदमाशों ने फार्म हाउस पर युवक को बंधक बनाकर पीटा, मांगी फिरौती

पुलिस के अनुसार केसरगंज ब्लू केसल आनन्द मार्केट निवासी मोहित चांदवानी ने रिपोर्ट में बताया कि 21 अगस्त शाम 6.35 बजे उसे दोस्त विशाल सिंह चौहान ने कॉल कर उसके घर के नीचे खड़ा होना बताया। वह नीचे गया तो कार में आए विशाल ने अस्पताल में दोस्त भर्ती होना बताकर उसे भी जबरन कार में बैठाकर मिलकर आने की बात कही। कुछ दूरी तय करने के बाद उसके साथ आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अपहरण, मारपीट, लूटपाट व धमकाते हुए अवैध वसूली का मुकदमा दर्जकर लिया।
मोहित ने बताया कि आरोपी उसे पुष्कर स्थित फार्म हाउस पर ले गया। जहां पहले से मोनू, राम व सेतु मौजूद थे। चारों ने सरियों उसके साथ मारपीट कर उसे निर्वस्त्र कर दिया। सोने की चेन विशाल ने उतार ली। उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर मारपीट की। आरोपियों ने मारपीट करते हुए वीडियो बनाते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें की। आरोपियों ने मुकेश वासवानी को कॉल कर उसका काम करना बताया। कहा- यकीन नहीं आए तो वीडियो कॉल कर देख लो। विशाल ने मोबाइल से मुकेश वासवानी को वीडियो कॉल कर उसे दिखाया। विशाल से मिन्नतें करने पर उसने 5 लाख रुपए मांगे। अन्यथा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। कुछ देर बाद सुनील व ललित ने मौके पर आकर विशाल से उसे छुडवाया। विशाल व मोनू ने उसके 10 हजार रुपए भी ले लिए। आरोपियों ने 5 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।