Aapka Rajasthan

Ajmer में बदमाशों ने सास-बहू से मारपीट कर की लूटपाट, केस दर्ज

 
Ajmer में बदमाशों ने सास-बहू से मारपीट कर की लूटपाट, केस दर्ज

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर ​​​​​​नसीराबाद के पास बाघसूरी में तीन नकाबपोश घर का दरवाजा तोड़कर घुसे और सो रही सास व बहू से मारपीट कर सोने-चांदी के गहने लूटकर ले गए। बक्से में रखे 20 हजार रुपए भी चोरी कर ले गए। मारपीट में घायल महिलाओं का नसीराबाद हॉस्पिटल में इलाज कराया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच में जुटी है। बाघसूरी में पुलिया के पास खेत पर मकान और दुकान बनाकर रहने वाली कमलादेवी पत्नी स्वर्गीय रामस्वरूप लुहार और भगवती पत्नी स्वर्गीय बद्री लुहार घर में सो रही थी। सोमवार रात 1 बजे घर के पीछे खेत की तरफ लगे दरवाजे को तोड़कर तीन नकाबपोश घर में घुसे। महिलाओं से मारपीट कर दोनों के कान के टोप्स, चांदी की पायजेब, मंगलसूत्र व चांदी की चेन और बक्से में रखी पायजेब की जोड़ी लूट ली। महिलाओं के साथ मारपीट में बुजुर्ग महिला कमला देवी के कान के टोप्स खींचकर तोड़ दिया।

जांच करती पुलिस।

बक्से को खाली कर फेंका

मारपीट से बहू भगवती के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। बक्से को लेकर कस्बे के पास खंगालकर कपड़े बिखेरकर पटक दिया। सुबह बुजुर्ग महिला कमलादेवी के पोते आशीष लुहार ने सदर थाने में चोरी की शिकायत दी। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों लगे सीसीटीवी कैमरे जांचे हैं। आशु लौहार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।