Aapka Rajasthan

Ajmer जिले में विधायक देवनानी ने वार्ड 2 और 3 में सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया

 
Ajmer जिले में विधायक देवनानी ने वार्ड 2 और 3 में सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को वार्ड 2 व 3 में सड़क निर्माण का उद्घाटन किया। देवनानी ने बताया कि सर्व अवतार मन्दिर के पास और भैरूजी मन्दिर से तेजा चौक की ओर जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य के लिए उन्होंने विधायक कोष से 9.75 लाख की राशि स्वीकृत की है।

उद्घाटन के मौके पर क्षेत्रवासियों ने देवनानी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। देवनानी ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प जनता के लिए आफत के कैम्प बन चुके हैं। इस मौके पर पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, पार्षद प्रतिभा पाराशर, मनोज मामनानी, मण्डल महामंत्री अरविन्द यादव, मनीष पाराशर, धनराज चौधरी, भावेश गुजराती, खगेश नारायण गौड़, पूनम सिंह, मंजू शर्मा, सीमा मामनानी, हेमंत सिंह, रमेशचंद्र सैन आदि भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद थे।

भाजपा के कारण विकास नहीं : राठौड़

आरटीडीसी चेयरमैन व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के कारण अजमेर 20 सालों से विकास के लिए तरस गया। लेकिन अब अजमेर की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी। राठौड़ ने बयान जारी कर बताया कि अन्य शहरों की तर्ज पर अजमेर भी विकास के पथ पर दौड़ेगा। अजमेर की उत्तर व दक्षिण दोनों सीटों पर पिछले 20 सालों से भाजपा के विधायक काबिज हैं, जो अजमेर शहर में विकास कार्य कराने में नाकाम साबित हुए हैं।