Aapka Rajasthan

Ajmer कारों में अवैध गैस रीफिलिंग, रसद अधिकारी बोले- जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे

 
Ajmer कारों में अवैध गैस रीफिलिंग, रसद अधिकारी बोले- जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार बेरोक-टोक चल रहा है। अवैध गैस रिफलिंग को लेकर पहले ही हादसे हो चुके है, लेकिन इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग रहा। फायसागर रोड स्थित टेलीफोन एक्सचैंज चौराहे पर एक जगह अवैध गैस रिफलिंग करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिनदहाडे़ दो कारों में गैस भरी जा रही है। रिहायशी इलाकों में ऐसा करने से हादसे की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस सम्बन्ध में जब रसद प्रवर्तन अधिकारी से बात की तो उनका कहना रहा कि ऐसा उनकी जानकारी में नहीं। जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। जो फायसागर रोड टेलीफोन एक्सचैंज चौराहे पर स्थित एक वर्कशॉप का है। यहां कम्प्रेशर, मोटर व अन्य उपकरण रखे हुए है। दो वैन यहां खड़ी कर रसोई गैस सिलेंडर से रिफलिंग की जा रही है। वीडियो चोरी-छुपे बनाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद इस सम्बन्ध में रसद प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन से बात की तो उनका कहना रहा कि वीडियो को लेकर कोई जानकारी नहीं लेकिन अगर अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही है तो जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।

करीब आठ माह पहले अजमेर में अवैध गैस रिफलिंग को लेकर भी कार्रवाई की गई। रसद विभाग की स्पेशल टीम ने रात के समय पहाड़गंज स्थित एक लकड़ी की टाल में दबिश देकर अवैध गैस रिफिलिंग पकड़ी। यहां से टीम ने माैके से 9 गैस सिलेंडर, 3 वैन, 2 ऑटो सहित अन्य सामग्री जब्त किए टाल संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। लम्बे समय से कोई कार्रवाई नहीं होने से फिर से कई जगहों पर ऐसे काम किया जा रहा है।
करीब छह माह पहले ब्यावर शहर में एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। इस दौरान पास में खडी एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई। ठीक उसके उपर बिजली ट्रान्सफार्मर ने भी आग पकड ली और वह भी जल गया। बताया गया था कि मारूती कार में एक घरेलू गैस सिलैण्डर से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। इस दौरान सिलैण्डर ने तेज धमाके के साथ आग पकड ली और गैस सिलेण्डर मारूती वैन की छत को फाडते हुए दूर जा गिरा। इस प्रकार के हादसे के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे।