Aapka Rajasthan

Ajmer राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम पर उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु, लगाई परिक्रमा

 
Ajmer राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम पर उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु, लगाई परिक्रमा
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  ग्राम राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरवधाम पर रविवारीय मेलें के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। धाम में पहले प्रवेश को लेकर श्रद्धालुओं के बीच धक्का मुक्की होती रही। पुलिस प्रशासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में माकूल व्यवस्था नहीं होने से देर शाम तक धाम परिसर में अव्यवस्था बनी रही। भैरवधाम के भक्त मंडल के सदस्यों व कार्यकर्ताओं को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन व प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। चक्की वाले भैरवधाम मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। शाम चार बजे तक कई वाहन जाम में फंसे रहे। श्रद्धालुओं के उमड़े जनसैलाब के बीच भक्त मंडल के सदस्यों व कार्यकर्ताओं सहित पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को बारी-बारी से भैरवधाम में प्रवेश कराया।

रविवारीय मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने यहां मनोकामना पूर्ण स्तंभ की परिक्रमा लगाई व कालका माता, काल भैरव के दर्शन कर मत्था टेका। इससे पूर्व मुख्य उपासक चंपालाल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के नाश का मुख्य कारण है। उन्होंने श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। जहां धूम्रपान सामग्री का ढेर लग गया। इस मौके पर दिलीप राठी, अश्विनी कुमार शर्मा, प्रकाश रांका, सुनील कुमार, कन्हैयालाल सोलंकी, रमेश सेन, मुकेश सेन, राजकुमार चावड़ा, विजय सिंह रावत, सुनिल मेहता, विनय, श्याम शर्मा, कैलाश सेन, कमल शर्मा, पदम जैन आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।