Aapka Rajasthan

अजमेर में कोड़ा मार होली शुरू, वीडियो में जाने 3 दिन तक चलने वाली इस परंपरा की खासियत

अजमेर जिले के भिनाय में खेले जाने वाली कोड़ा मार होली वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत घुलंडी के दिन शाम से शुरू हो गई, जो लगातार तीन दिनों तक खेली जाएगी। ढोल की थाप के साथ एक दूसरे पर लकड़ी जैसे सख्त रस्सियों के कोडे़ से प्रहार किया जाता है। 
 

 
अजमेर में कोड़ा मार होली शुरू, वीडियो में जाने 3 दिन तक चलने वाली इस परंपरा की खासियत 

अजमेर न्यूज़ डेस्क - अजमेर जिले के भिनाय में खेली जाने वाली कोड़ा मार होली सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार घुलंडी के दिन शाम को शुरू हुई, जो लगातार तीन दिन तक खेली जाएगी। गांव को दो भागों में बांटकर राजा-रानी की टीम बनाई गई। ढोल की थाप के साथ वे एक-दूसरे पर लकड़ी जैसे सख्त रस्सियों के कोड़ों से प्रहार करते हैं। जो टीम पीछे धकेलती है, वह विजेता बन जाती है। भिनाय के कोड़ा मार बाजार में भेरू जी की स्थापना के साथ कोड़ा मार होली की शुरुआत हुई। यह होली दो-तीन दिन तक खेली जाती है। राजा-महाराजाओं के समय से शुरू हुई यह कोड़ा मार होली आज भी जारी है। कोड़ा मार होली देखने के लिए भिनाय क्षेत्र के आसपास के गांवों से भी सैकड़ों लोग पहुंचे। इसे देखने के लिए ग्रामीण दुकानों की छतों पर तो कुछ घरों की छतों पर जमा हो गए, पूरा बाजार खचाखच भरा रहा।


राजा-रानी की टोली मैदान में उतरी
राजा-महाराजाओं के समय से खेली जाने वाली कोड़ा मार होली में गांव को दो बराबर भागों में बांटा जाता है। इनमें से एक राजा की टोली और दूसरी रानी की टोली होती है। आधे गांव की एक टोली को चौक कहते हैं, जबकि आधे गांव की दूसरी टोली को कावड़िया कहते हैं। दोनों पक्षों से करीब 10 खिलाड़ी कोड़ा मार होली खेलने के लिए मैदान में उतरे।

कोड़ों को पानी में भिगोकर लकड़ी जैसा सख्त बनाया जाता है
दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मोटी रस्सियों से बंधे कोड़ों से वार करते हैं, जिन्हें होली से पहले पानी में भिगोया जाता है और जो लकड़ी जैसे सख्त हो जाते हैं। कस्बे के कोवाड़ा बाजार में खेले जाने वाले इस खेल में टोली के खिलाड़ी सिर पर पगड़ी बांधते हैं।

कोड़े से मारकर और पीछे धकेलकर बनते हैं विजेता
कोड़ा मार होली कुश्ती शुरू होते ही जो टीम विरोधी टीम को कोवाड़ा मारकर पीछे धकेल देती है, वह विजेता होती है। इस खेल में अगर किसी को चोट भी लग जाए तो कोई नाराजगी या शिकायत नहीं जताता।

कोड़ा मार होली के मशहूर खिलाड़ी
कोड़ा मार होली कस्बे के कई मशहूर खिलाड़ी रहे हैं। इनके नाम से ही विपक्षी टीम डर जाती थी। इनमें रतन लाल वर्मा, श्रवण लाल मिश्रा, सोमदत्त जोशी, दुर्गा दत्त जोशी, जगदीश आचार्य, दूदा गुर्जर, बनवारी लाल मिश्रा, भंवरलाल धाबाई, कैलाश मिश्रा, रतनलाल धाबाई, श्रीलाल धाबाई, भंवर सिंह जैसे कई पुराने खिलाड़ी काफी लोकप्रिय थे।