Ajmer कांग्रेस नेता पर मानहानि का आरोप, बोले -हेमंत भाटी ने मेरी छवि धूमिल की

अजमेर न्यूज़ डेस्क, विधासभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है। टिकट के लिए पार्टी के नेताओं के बीच विवाद होने लगा है। अजमेर में कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने कांग्रेस नेता हेमंत भाटी के खिलाफ शुक्रवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.3 के समक्ष फौजदारी परिवाद पेश कर मानहानि का आरोप लगाया है। डॉ. जयपाल ने कहा है कि वे अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए प्रबल दावेदार है। उनकी दावेदारी में बाधा पहुंचाने की नीयत से हेमंत भाटी ने सार्वजनिक तौर पर मीडिया में बयान जारी कर उनकी छवि को आपराधिक बताया।
हेमंत भाटी ने कहा कि डॉक्टर जयपाल हत्या, रेप के अपराधों में लिप्त हैं। डॉ. जयपाल का कहना है कि भाटी के इस बयान से उनकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है। जबकि उन पर लगे सभी आरोपों में कोर्ट क्लीन चिट दे जा चुकी है। इसके बावजूद राजनीतिक रंजिश के तहत हेमंत भाटी अनर्गल बयान बाजी कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत भाटी की मंशा उन्हें राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की है। एडवोकेट वैभव जैन ने बताया कि डॉ. राजकुमार जयपाल अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे हैं। वहीं से कांग्रेस नेता हेमंत भाटी भी दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर राजकुमार जयपाल की छवि खराब करने के लिए हेमंत भाटी की ओर से मीडिया में अनर्गल बयान बाजी की गई है। यह हेमंत भाटी ने मानहानि का मामला दायर किया है। मीडिया में बयान बाजी आने से डॉक्टर जयपाल की छवि खराब हुई है।
एडवोकेट जैन ने बताया कि चुनाव में डॉ. राजकुमार जयपाल की छवि खराब हो और उसका फायदा हेमंत भाटी को मिले इसलिए उन्होंने जान बूझकर ऐसा कृत्य किया है और यह एक आपराधिक कृत्य है। धारा 499 और 500 के तहत अदालत में परिवार पेश किया गया है। इसमें 2 साल तक की सजा है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी पीएम मोदी मामले में मानहानि केस में यही धाराएं लगाई गई थी। कांग्रेस नेता हेमंत भाटी ने कहा कि मैंने ऐसा कोई वक्तव्य नहीं किया है जिससे कि उनकी मानहानि हो। दावेदारी करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र है, कोई भी व्यक्ति दावेदारी कर सकता है।