Ajmer में मिली सिर कटी लाश मिलने से लोगों में मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में सर और हाथ कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसपी चुनाराम जाट, सीओ भोपाल सिंह भाटी सहित क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार शव 8 से 10 पुराना है। शव को जानवरों ने नोच लिया है। हालांकि, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौत के कारणों को लेकर मामले की जांच में जुटी है। सूचना मिलते ही एसपी चुनाराम जाट सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शनिवार को क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत पृथ्वीराज नगर स्थित पहाड़ी के पास क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह थाने के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब थाने पर शव मिलने की सूचना दी गई थी। शव 8-10 दिन पुराना है। आसपास के क्षेत्रवासियों के अनुसार उसे भीख मांगते हुए पहले देखा गया है। थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि शव का सर और हाथ कटा हुआ है। पुलिस ने बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस बॉडी की शिनाख्त करने के साथ ही मौत के कारणों को लेकर भी जांच में जुटी है। एफएसल और डॉग स्क्वॉड को बुलाया पुलिस अधिकारियों के द्वारा मौके पर एफएसल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया। टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास से साक्ष्य जुटाए गए हैं। थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि युवक की पहचान को लेकर आसपास के क्षेत्र में पूछताछ करने के साथ ही जिले के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है।
अजमेर में 19 साल की युवती हुई गायब
अजमेर में 19 साल की युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। घर से माला देने के लिए निकली पीड़िता वापस नहीं लौटी। पीड़ित पिता के द्वारा सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को लोहाखान प्रताप नगर निवासी पीड़ित पिता प्रीतम सिंह (40) पुत्र मोती सिंह रावत के द्वारा थाने पर शिकायत दी गई है। पिता ने बताया की उसकी 19 वर्षीय पुत्री जसी रावत सुबह माल देने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। पड़ोस और रिश्तेदारों के घर तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री जब घर से निकली तब उसने हरे रंग के सलवार सूट पहन कर गई थी उसके पास मोबाइल फोन नहीं है। साथ ही वह घर से भी कोई सामान नहीं लेकर गई है। पीड़ित पिता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को दी गई है।