Aapka Rajasthan

Ajmer हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर कैदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पातल में भर्ती

 
Ajmer हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर कैदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पातल में भर्ती 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हार्डकोर कैदी की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। कड़ी सुरक्षा में जेल से हथियारबंद जवानों के साथ बंदी को जेएलएन हॉस्पिटल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वापस उसे जेल में शिफ्ट कर दिया। इस दौरान कोतवाली और सिविल लाइन थाना पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा। सोमवार को प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में कोटा निवासी हार्डकोर बंदी नरेंद्र उर्फ नंदू पुत्र रतन सिंह को पेट में दर्द होने के कारण कड़ी सुरक्षा में संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल भेजा गया। इमरजेंसी डिपार्टमेंट में डॉक्टर को दिखाने के बाद उसकी जांच करवाई गई।

बाद में उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद कड़ी सुरक्षा में जेल में शिफ्ट कर दिया। इस दौरान कोतवाली और सिविल लाइन थाना पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। जेल सूत्रों के अनुसार हार्डकोर बंदी का पूर्व में ऑपरेशन भी हो चुका है। जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि कोटा निवासी हार्डकोर बंदी नरेंद्र उर्फ नंदू वर्ष 2020 से हाई सिक्योरिटी जेल में सजा काट रहा है। जिसे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हार्डकोर बंदी नरेंद्र उर्फ नंदू कोटा की भानु प्रताप गैंग का मेंबर है।

रात के समय घर से लापता 16 साल की नाबालिग:

अजमेर जिले के बीर गांव से एक 16 साल की नाबालिग के रात के समय लापता होने का मामला सामने आया है। मां का आरोप है कि वह घर से सोने-चांदी के जेवरात भी ले गए और शक जताया कि एक युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया है। श्रीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मां ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 16 साल की बेटी 23 अगस्त की रात को बिना बताए कहीं पर चली गई। उसे हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। घर पर चेक किया तो पता चला कि वह दो चांदी की कनकती, दो पायजेब, एक सोने का हार व एक सोने की नथ व रखड़ी भी नहीं मिली। वह पहले भूडोल निवासी दिनेश पुत्र धरम सिंह से मोबाइल पर बात करती थी। दिनेश के घर पर पता किया तो वो भी घर पर नहीं मिला। शंका है कि वो ही उसे बहला फुसलाकर भगा ले जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हनुमान को सौंपी है।